कर्नाटक: तकिया-बिस्तर लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी नेता, रातभर चलेगा विरोध प्रदर्शन

7

कर्नाटक विधानसभा को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी. हालांकि बीजेपी ने इसके बाद विरोध करने का मन बना लिया है और उसके नेता अभी भी सदन में रुके हुए हैं और कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल और डीके शिवकुमार उन्हें समझाने पहुंचे हैं. इससे पहले दिन में विधानसभा में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आज मैं इसलिए नहीं आया हूं कि ये सवाल उठ रहा है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं. बल्कि मैं इसलिए यहां पर हूं क्योंकि विधानसभा स्पीकर पर भी जबरन दबाव बनाया जा रहा है. कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष को सरकार गिराने की काफी जल्दी है.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम 101 प्रतिशत आश्वस्त हैं. वे 100 से कम हैं, हम 105 हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी हार होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया था कि 15 बागी विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. दोबारा कार्यवाही की शुरुआत के बाद येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि चाहे आज रात के 12 बज जाएं लेकिन विश्वासमत पर आज ही फैसला हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: गांव की बहू-बेटियों को भी मिलेगा ग्रेजुएट होने का मौका

Fri Jul 19 , 2019
पटना :- राज्य की वैसी महिलाएं जो पढ़ना तो चाहती हैं पर घर से कॉलेज दूर होने की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं, उनके लिए अच्छी खबर है। अब गांव की बहू-बेटियों को भी ग्रेजुएट होने का मौका मिलेगा। इसके लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) राज्यभर में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर