छोटागोविंदपुर निवासी, शिक्षक के साथ समाजसेवी भी है
जमशेदपुर :राजेश श्रीवास्तव जो छोटागोविंदपुर , कैलाश नगर के निवासी है। पेशे के कंप्यूटर शिक्षक है। बचपन से ही अमिताभ बच्चन के जबरजस्त फैंस है। 2012 से यह महानायक अमिताभ बच्चन के जुड़े है, उनके संपर्क में है। केबीसी की कई सीजनों में वे बतौर ऑडियंस वे रह चुके है। अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर भी वे उनके घर जलसा उन्हें बधाई देने जाते है। साथ ही राजेश अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिदिन जुड़े रहते है।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस अवसर पर 11 अक्टूबर को केबीसी एपिसोड में राजेश बतौर दर्शक नज़र आएंगे।
कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में महानायक अमिताभ बच्चन के 79वां जन्मदिन मनाने के लिए शहर के राजेश श्रीवास्तव मुम्बई फ़िल्म स्टूडियो केबीसी मंच पर बतौर दर्शक के तौर पर शामिल हुए। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर यह एपिसोड विशेष रूप से तैयार किया गया है । जिसमें ऑडियंस के रूप में अमिताभ बच्चन ने अपने विस्तारित परिवार यानी extended family EF को आमंत्रित किया गया है जो देश के कोने-कोने सेआये थे। गौरतलब है कि यह विशेष एपिसोड 11 अक्टूबर को महानायक के जन्मदिवस पर सोनी टीवी पर रात के 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के Ef उनके चर्चित फिल्मों के आइकोनिक लुक दीवार, शहेंशाह , कूली , अजूबा के पोशाक में आये थे। राजेश ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड के दौरान शामिल हुए सभी EF के बीच Zoom मीटिंग कर वार्ता करने का वादा किया है।गौरतलब है कि राजेश केबीसी के पिछले सीज़न 6 से लागतार केबीसी में ऑडियंस बतौर एवं महानायक के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर जाते है।