जमशेदपुर। टेल्को गुलमोहर स्कूल में केजी नाइट का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के सीनियर जीएम मानस कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। छात्रों के द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम की खूब सराहना की । बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा, उप प्रचार्या, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य के साथ अभिभावको ने कार्यक्रम की खूब सराहना की ।