खादी बोर्ड के सीईओ ने बुनकरों को किया सम्मानित

12

जमशेदपुर : बुनकरों की लगन व मेहनत के प्रति आभार जताने के लिए आज राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लगभग एक दर्जन बुनकरों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. यह आयोजन चांडिल स्थित खादी बोर्ड के प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में हुआ, जिसमे बतौर अतिथि बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा शामिल हुए.
अपने संबोधन में श्री बेसरा से बुनकरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनका कार्य काफी मेहनत का है, जिसके लिए सम्मान पाना उनका हक है. वे इसी तरह मेहनत करते रहें, ताकि पूरे देश मे उनकी अलग पहचान बनें. इस अवसर पर श्री बेसरा ने खादी बोर्ड द्वारा पहली बार निर्मित साड़ी का लांच भी किया. हैंडलूम साड़ी में डिजिटल प्रिंट कर उसे आकर्षक रूप दिया गया है. कार्यक्रम में बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय, चांडिल केंद्र प्रभारी सुनील कुमार, आमदा, कुचाई व मरांगहातु केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा सहित ज्योति, चंद्रदेव दास, झूमा घोष आदि मौजूद थी.

इन बुनकरों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में सीईओ राखाल चंद्र बेसरा व बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय ने उन्हें सम्मानित किया. सम्मान पानेवालों में राम प्रवेश दास, चंद्रदेव दास, तमन्ना परवीन, माधुरी महतो, विनीता देवी, माला घोष, लखन तांती, सोहराय सोय, प्रेमलता महतो, देवी महतो, प्रवीण दास आदि के नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता, एकदिवसीय शिविर में 232 यूनिट रक्त संग्रह

Sun Aug 8 , 2021
जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं द्वारा संचालित समाजसेवी संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के तत्वावधान में एकदिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर रविवार को सम्पन्न हुई। बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित चतुर्थ रक्तदान शिविर का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला […]

You May Like

फ़िल्मी खबर