विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में संगीत प्रतिभा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एकल प्रदर्शन व सामूहिक प्रदर्शन द्वारा अपनी प्रतिभा दर्शाई। अंतर्सदनीय सामूहिक संगीत प्रतियोगिता में कनिष्ठ समूह का विषय देशभक्ति आधारित था तथा ज्येष्ठ समूह का विषय भारतीय त्योहारों पर आधारित था । वहीं प्रतियोगियों के एकल गायन द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर, केके और भूपेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कक्षा चौथी से छठी तक के प्रतिभागियों को कनिष्ठ समूह और कक्षा सातवीं से नवीं तक के प्रतिभागियों को ज्येष्ठ समूह में विभाजित किया गया था। सामूहिक प्रतियोगिता छह सदन(सूर्या, वरुणा, सोमा, इंद्रा, व्योमा एवं समीरा) समूहों के मध्य थी, परंतु एकल प्रतियोगिता कनिष्ठ व ज्येष्ठ स्तर पर मुक्त प्रतियोगिता थी। कुल मिलाकर इस मनोरंजक आयोजन में लगभग 300 प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। मौके पर प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू , उप प्राचार्य श्रीमान मान सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती इंदू सिंह, अमित बोस, लक्ष्य कुमार, सुश्री अनुश्री पटनायक,संगीत विभाग प्रमुख श्रीमती स्वीटी मुखर्जी सहित अन्य शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं –
कक्षा 4-6 (कनिष्ठ स्तर)
एकल गीत
प्रथम- अजेता श्री कनौजी
द्वितीय -आलोक दास
तृतीय- नीति तंतुबाई
समूह गीत – प्रथम – इंद्रा हाउस
द्वितीय-सोमा हाउस
कक्षा 7-9 (ज्येष्ठ स्तर)
एकल गीत- प्रथम- उमंग कृष्ण
द्वितीय- सृष्टि वर्मा
तृतीय- सृजा मैती
समूह गीत- प्रथम- इंद्रा हाउस
द्वितीय- वरुणा हाउस।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने उक्त वार्षिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु संगीत विभाग व विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में छिपी गायन प्रतिभा को मंच दिया जाना उनके आत्मविश्वास को बलवती करने व उनकी गायन प्रतिभा को उभारने की दृष्टि से महत्वपूर्ण व आवश्यक है। साथ ही इसके द्वारा उनके गायन का परिष्करण भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र की भाजपा सरकार के बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ डॉक्टर अजय कुमार करेंगे भारत जोड़ो पदयात्रा

Tue Dec 20 , 2022
जमशेदपुर। धारीसोल( खेडूआ) बहरागोड़ा में पूर्व सांसद एवम आईपीएस डॉ अजय कुमार की भारत जोड़ो पदयात्रा किया गया है ।यह यात्रा बहरागोड़ा से शुरू होकर जमशेदपुर लोकसभा के हर प्रखंड से गुजरेगी और डॉ अजय कुमार जी लोगो से सीधे बेरोजगारी और महंगाई , नफरत और विभाजन की राजनीति के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर