जमशेदपुर। धारीसोल( खेडूआ) बहरागोड़ा में पूर्व सांसद एवम आईपीएस डॉ अजय कुमार की भारत जोड़ो पदयात्रा किया गया है ।यह यात्रा बहरागोड़ा से शुरू होकर जमशेदपुर लोकसभा के हर प्रखंड से गुजरेगी और डॉ अजय कुमार जी लोगो से सीधे बेरोजगारी और महंगाई , नफरत और विभाजन की राजनीति के विरोध में जनता की आवाज संवाद करेंगे।डॉ अजय कुमार बहरागोड़ा की 26 पंचायत और 54 गांव का दौरा करेंगे और जन संवाद करेंगे । पांच दिनों के दौरान लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी । कल यह यात्रा माथीहाना बहरागोड़ा से प्रातः प्रारंभ होगी।
केंद्र की भाजपा सरकार के बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ डॉक्टर अजय कुमार करेंगे भारत जोड़ो पदयात्रा
