शहर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन को लेकर अभिभावकों का इंतजार खत्म निकला लिस्ट
जमशेदपुर। शहर के 65 निजी स्कूलों में से 40 निजी स्कूल प्रवेश कक्षा का परिणाम जारी हुआ। सबसे पहले साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय प्रवेश कक्षा का परिणाम जारी किया। यह स्कूल सुबह छह बजे ही स्कूल की वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन किया. बाद में इसे नोटिस बोर्ड पर चपकाया। अधिकांश स्कूल सुबह के 10 से शाम के 5बजे के बीच सूची नोटिस बोर्ड तथा वेबसाइट पर जारी की जाएगी. कुल 10500 सीट के लिए लगभग एक लाख आवेदन आये है। सूची जारी होने के बाद चयनित बच्चों के अभिभावक स्कूलों की दौड़ लगायेंगे. एक-एक अभिभावकों ने चार से लेकर आठ स्कूलों का आवेदन किया है।
किस स्कूल का किस समय निकलेगा रिजल्ट
राजेंद्र विद्यालय साकची : 6 बजे
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को : 9 बजे
गुलमोहर स्कूल:दोपहर 2 बजे
हिलटॉप: शाम 5 बजे वेवसाइट
लिटिल फ्लावर: 10.30 बजे
शिक्षा निकेतन: सुबह 8 बजे
सेंट मेरीज इंग्लिश बिष्टुपुर : 9 बजे
दयानंद पब्लिक स्कूल साकची : 11 बजे
एमएनपीएस बिष्टुपुर : 12 बजे
टैगोर एकेडमी, साकची : 11 बजे
चर्च स्कूल बेल्डीह : 10 बजे
लोयोला स्कूल बिष्टुपुर : 10 बजे
जेएच तारापोर धतकीडीह – 11 बजे
तारापोर स्कूल एग्रिको – 11 बजे
केएसएमएस गोलमुरी : 12 बजे
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा – शाम 4 बजे
जुस्को स्कूल कदमा – 11 बजे
कारमेल जूनियर कालेज सोनारी – 10 बजे
केपीएस कदमा – 11 बजे
एडीएल सनशाइन कदमा – 11 बजे
आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल कदमा – 11:30 बजे