जमशेदपुर: रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा न्यू उलीडीह मानगो के नेतृत्व में सांस्कृतिक टीम सेयां मरसल अकडा़ के द्वारा 2020-21 मागे सुसुन (जोहार नाइट ) प्रथम विजेता घोषित होने के उपलक्ष्य में सामुहिक वनभोज (पिकनिक) का कार्यक्रम पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहाड़भांगा पिकनिक स्पाॅट पर आयोजन किया गया । जिसमें तुरामडीह मागे सुसुन प्रतियोगिता 2020-21 के विजेता सेयां मरसल अकडा़ के सभी छात्र एवं अभिभावकों के अलावा पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार की गरिमामय उपस्तिथि रही महासभा से सुरा बिरुली बाबू नाग, आजिंक्या बिरुआ, रोशन पुरती सामुहिक वनभोज कार्यक्रम में दुर्गाचरण बारी, संजय हांसदा, रायसिंह बिरुआ,राजा सवैंया , राजेश जामुदा, हरिश तामसोय, रामराई उग्रसुन्डी एवं सेयां मरसल अकडा़ के सक्रिय सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
Next Post
बागबेड़ा कॉलोनी में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर मे 177 लोगों का जांच किया गया
Mon Feb 1 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर बागबेड़ा कॉलोनी में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर मे 177 लोगों की जांच की गयी।जिसमे 68 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका 5 फरवरी को कैंप स्थान बागबेड़ा कोलोनी झा निवास से ले जाकर पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। जमशेदपुर […]
