एस आर रूंगटा जिला क्रिकेट लीग लीग 27 अक्तुबर से।

2

जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले 28वीं एस आर रूंगटा जिला क्रिकेट लीग के बी डिवीजन के मैच बुधवार 27 अक्तुबर से प्रारंभ होंगे। उद्घाटन मैच में  गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा जबकि प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र कुमार बड़ाईक करेंगे। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि बी-डिविजन में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल 16 निबंधित क्लब भाग लेंगे जिसमें 15 पुराने एवं एक नए क्लब को शामिल किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के निर्णयानुसार इस बार 2-1 से क्वालीफायर मैच जीतने वाले जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्रदान करते हुए बी-डिविजन में खेलने का अवसर दिया गया है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के सारे मैच 30-30 ओवरों के होंगे तथा सारे मैच चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप के मैच ओपन लीग के आधार पर खेला जाएगा। लीग मैच की समाप्ति के पश्चात प्रत्येक ग्रुप से सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाईनल में प्रवेश करेगी। सेमी फाईनल एवं फाईनल के मुकाबले नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। 27 तारीख से शुरू हो रहे बी-डिविजन लीग के अंतर्गत पहले दिन अर्थात 27 अक्तूबर को गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से, 28 अक्तूबर को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से, 29 तारीख को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से, 30 अक्तूबर को प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा से जबकि 31 अक्तूबर को स्टूडेंटस क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा।एस आर रूंगटा बी-डिविजन में लीग राउंड के सभी मैच 27 नबंवर तक खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का सेमी फाईनल मुकाबला 28 एवं 29 नबंवर को जबकि फाइनल मैच 1 दिसम्बर को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 31 अक्टूबर 2021 को वर्किंग डे,एक नवंबर 2021 को वीकली ऑफ

Tue Oct 26 , 2021
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में अगले रविवार यानी 31 अक्टूबर 2021 को वर्किंग डे रखा गया है।इस दौरान सभी डिविजन, विभाग के अलावा जेनरल ऑफिस भी काम करेगा।इसके एवज में एक नवंबर 2021 को वीकली ऑफ दिया जाएगा। वहीं चार नवंबर 2021 को भी कंपनसेटरी ऑफ रखा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर