झारखंड में संपूर्ण लाकडाउन की मांग

6

जमशेदपुर : बिरसानगर दो नंबर जोन में एक बैठक की गई । जिसमे बिरसानगर बस्ती वासियों ने कहा कि आज झारखंड में जिस तरह कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है वही दूसरे राज्य पश्चिम बंगाल को देखते हुए झारखंड राज्य को भी संपूर्ण लॉक डाउन करना चाहिए ।अगर कोरोना वायरस जैसी बीमारी को रोकना है तो बंगाल के तर्ज पर झारखंड को भी एक बार संपूर्ण लॉक डाउन करना होगा । संपूर्ण लॉक डाउन नही हुआ तो कई लोगों की मृत्यु दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। लोगो ने कहा कि सोच और समझदारी होनी चाहिए। घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, बहुत जरूरत हो तो घर से बाहर जाए, साबुन से हाथ धोए । सैनिटाइजर का प्रयोग करे।इस बैठक में मुख्य रूप से
रॉकी कुमार देवाशीष नायक जोगेंद्र बिरौली अब्दुल शकूर गोपाल सोलंकी गोविंद सोलंकी बबलू राम रामू हेंब्रम वरना रफीक सोरेन अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहरगोरा में कारगिल दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Sun Jul 26 , 2020
जमशेदपुर: जमशेदपुर राहरगोड़ा से समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व में मध्य गदरा राहरगोड़ा में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। विजय दिवस के अवसर पर कारगिल बीर सेनानी माणिक बारदा के हाथों से जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेंसिल का बितरण किया गया और कारगिल के शहीदों को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर