जमशेदपुर/मुसाबनी: मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज में बुधवार को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संताली विभाग के तत्वावधान में करमा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक सह कॉलेज के पदेन अध्यक्ष श्री रामदास सोरेन जी उपस्थित थे।
प्रकृति की इस करमा पूजा महोत्सव के मौके पर सभी छात्र- छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में शामिल हुए।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य सनत कुमार मिश्रा एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में विधायक रामदास सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा की इस वर्ष कॉलेज में नामांकित सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म देंगे।वहीं संताली विभाग के विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध कराने की भी बात कही।
विधायक रामदास सोरेन ने महाविद्यालय को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने ढोल बजा कर करम की डाली को लाया एवं पुजा अर्चना की।
इस पूजा में लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी के साथ उपस्थित सभी लोगों ने शिरकत की ।वहीं कॉलेज की छात्राओं ने ढोल एवं मादल की थाप पर करम नृत्य किया।
समारोह को जिला पार्षद बाघराय मार्डी कॉलेज के पुर्व सचिव कान्हु सामंत मुखिया प्रधान सोरेन प्रो सुभाष माझी प्रो संतोष दास ने संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के सचिव तुषार कांति पातर ने किया।
снятие ломки нарколог снятие ломки нарколог .