24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन- नम्बर-8092867918/8809328019.
जमशेदपुर : कोरोना महमारी बिमारी से डरे नही बल्कि कोरोना से हिमत से लड़े और जीत कर समाज मे एक उदहारण बने। शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने मानसिक समस्याओं का निराकरण के मुहिम को तेज कर दिया है। कोरोना संकट काल में (COVID- 19) में मानसिक समस्या बढ़ी हैं। ऐसे में किसी भी बात को लेकर घर मे तनाव हो, अकेलापन रहने पर मन मे घबराहट/परेशानी/डिप्रेशन/ कोरोना पोजेटिव से तनाव हो तो निःसंकोच शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घंटे – 8092867918/
8809328019 सम्पर्क कर निःशुल्क काउंसलिंग( गोपनीय) प्राप्त कर समस्या से छुटकारा पा सकते है ।
कोरोना वायरस (कोविड 19) के बचाव को लेकर लोगों में जागरूक करने को मुस्कान संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम लोगो को जागरूक करने के साथ घर मे सुरक्षित रहना, मास्क लगाना, एक मीटर दूरी बनाना, खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, सैनेटाइजर का प्रयोग करना ,भीड़ भाड़ से बचना, बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलना, तेज बुखार, गला में ज्वलन, सांस में तकलीफ होने पर नजदीकी अस्पताल के चिकित्सकों से फोन से संपर्क करें।

