- मंत्री परिवहन तथा एसटी, एससी एवं पिछला वर्ग कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार द्वारा समाहरणालय परिसर से 11 पंचायतों के लिए पायलट प्रोजेक्ट का किया गया शुभारंभ
- सांसद जमशेदपुर, जिला उपायुक्त, विधायक घाटशिला/ बहरागोड़ा/ पोटका, उप विकास आयुक्त तथा अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फॉगिंग कार्य का शुभारंभ आज माननीय मंत्री परिवहन तथा एसटी, एससी एवं पिछला वर्ग कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार चंपई सोरेन द्वारा किया गया । जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 15वें वित्त की राशि से ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग का प्रावधान किया गया है ताकि वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि के प्रकोप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके । उन्होने बताया कि मॉनसून के दौरान बरसाती नालों एवं तालाब-पोखर में जलजमाव से मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा रहता है ऐसे में नगरपालिका क्षेत्र के आलावा पंचायतों में भी फॉगिंग की आवश्यकता को देखते हुए फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी 11 प्रखंडों के 1-1 पंयायत में शुरू किया जाएगा तथा आगे इसे विस्तार दिया जाएगा ।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने फॉगिंग मशीन के कार्यप्रणाली को समझा तथा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन का यह एक संवेदनशील प्रयास है । वर्तमान में इसे बहरागोड़ा के डोमजुड़ी पंचायत, बांकीशोल(डुमरिया), अंगारपाड़ा(गुड़ाबांदा), हितकू(जमशेदपुर सदर), जुगीशोल(धालभूमगढ़), हेंदलजुड़ी(घाटशिला), बिरदोह(चाकुलिया), पोटका पंचायत(पोटका), तेरेंगा(मुसाबनी), पोखरिया(बोड़ाम) व लच्छीपुर(पटमदा) के लिए फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है । मौके पर माननीय सांसद जमशेदपुर लोकसभा श्री विधुत वरण महतो, माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती, पोटका श्री संजीव सरदार, विधायक प्रतिनिधि पूर्वी एवं पश्चिमी विधानसभा, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।