ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में दिशांत बघेल, मैथिली सिंह और एंगल गोराई, अभिराज भदोरिया, ज्योति का सरिया, चंदन कुमार मौर्या, अंशिका पटेल ने अपने अपने वर्गों में जीत हासिल की

179

जमशेदपुर : ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में दिशांत बघेल, मैथिली सिंह और एंगल गोराई, अभिराज भदोरिया, ज्योति का सरिया, चंदन कुमार मौर्या, अंशिका पटेल ने अपने अपने वर्गों में जीत हासिल की। करोना महामारी के बंदी के दौरान विगत 2 माह पूर्व योग फिजिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका के तीन -तीन विभिन्न वर्गों में ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में झारखंड के कई जिलों के प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया था। प्रतिभागी प्रतियोगियों को एसोसिएशन की तरफ से ई प्रमाण -पत्र प्रदान किया था। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों के अंतिम निर्णय के उपरांत सभी 6 वर्गों में पहले तीन विजेताओं को आज 19 सितंबर 2021 दिन रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से कार्यक्रम के तहत साक्ची स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी चंदन यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सपना यादव, विशिष्ट अतिथि योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रणव नाहा ,योग फिजिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजीव कुमार पाल , पूर्वी सिंहभूम जिला स्काउट एंड गाइड के सचिव मोदी सर और जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने बारी-बारी से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी चंदन यादव एवं समाजसेवी का सपना यादव ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि चंदन यादव ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति और भाग लेने वाले प्रतियोगियों को, अपनी शुभकामनाएं दिया साथ ही विजेताओं को और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही उन्होंने एसोसिएशन के सहयोग एवं प्रतियोगिता के आयोजन में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए सहयोग का वायदा किया कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने योग का बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान 70 की उम्र पार कर चुकी वृद्ध महिला द्वारा भी बेहतरीन योग प्रदर्शन किया गया । योगा प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को चंदन यादव एवं सपना यादव ने खुशी में विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी निर्णय को योग प्रशिक्षकों को भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ग्रुप ए बालक वर्ग के विजेताओं के नाम:
प्रथम- दिशांत बघेल
द्वितीय- आर्यन राय
तृतीय- उदित सोनकर।
ग्रुपे बालिका वर्ग के विजेताओं के नाम:
प्रथम- मैथिली सिंह और एंगल गोराई,
द्वितीय -दिव्या गोराई,
तृतीय -नंदिनी राय।

ग्रुप “बी “बालक वर्ग-
प्रथम -अभिराज भदोरिया,
द्वितीय-करण प्रजापति
तृतीय -अग्नि ओझा

ग्रुप “बी ” बालिका वर्ग:
प्रथम- ज्योति का सरिया
द्वितीय-स्वर्णा श्रुति
तृतीय-पलक कुमारी

ग्रुप सी बालक वर्ग विजेताओं के नाम:
प्रथम-चंदन कुमार मौर्या
द्वितीय-राजेंद्र सिंह सरदार
तृतीय- प्रकाश कुमार

ग्रुप सी बालिका वर्ग विजेताओं के नाम:
प्रथम-अंशिका पटेल
द्वितीय-सावित्री बिरूली
तृतीय- रिंकी महतो।
कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन योग फिजिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव वरुण क सरकार ने किया। कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार विजेताओं के साथ मुख्य रूप से प्रतियोगिता के निर्णायक और काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखण्ड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Sun Sep 19 , 2021
रांची / जमशेदपुर : झारखण्ड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय। आज रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में झारखण्ड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सम्पन्न हो गयी। एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिल कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्वी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर