आखिर अब क्यों बंद है जुबली पार्क ?

3

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं धनबाद के संगठन प्रभारी अभय सिंह ने कहा कोरोना काल से लगभग 1 वर्ष पूर्व से जमशेदपुर के हृदय स्थल में प्रसिद्ध जुबली पार्क बंद किया गया ।जब टाटा स्टील या जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण बंद किया गया था उस परिस्थिति में बंद करना लाजमी था लेकिन आज पूरे हिंदुस्तान के मॉल, होटल,लॉज ,रेस्टोरेंट्स, उद्योग धंधे ,,ट्रांसपोर्ट यहां तक डिमना लेक में भी लोग सैर सपाटा के लिए एवं पिकनिक के इंजॉय के लिए खोल दिया गया है लेकिन दूसरी तरफ दुखद यह है कि जमशेदपुर के प्राकृतिक सौंदर्य का सबसे बड़ा अंगूठा उपहार जुबली पार्क बंद पड़ा है आखिर क्यों ?
यह सवाल अब सबके अंदर है क्या जुबली पार्क को जानबूझकर के बंद किया गया या आने वाले समय में जुबली पार्क में किसी प्रकार का टैक्स या किसी प्रकार का कोई राशि करके जाने का प्रावधान रखने की योजना है ?
यह संदेहास्पद स्थिति से सारे शहर के लोग अचंभित हैं जुबली पार्क जमशेदपुर के लिए यहां के नागरिकों के लिए बनी है और जब यह बनाई गई थी तब टाटा स्टील के पूर्व अधिकारियों एवं सरकार की सहमति से इस पार्क को जमशेदपुर की जनता के लिए तोहफा के रूप में दिया गया था लेकिन अब यह तोहफा लगता है की इसमे ग्रहण लगने वाला है क्योंकि आज पूरे शहर में सड़कों में भीड़ हो चुकी है और जमशेदपुर के अधिकांश लोग जो sakchi से sonari जाने वालों के लिए यह मार्ग बंद है जिसके कारण अन्य सड़कों पर काफी लोड हो रहा है जो चिंता का विषय है आए दिन दुर्घटना आए दिन सड़कों पर भीड़?
जानबूझकर सरकार से बिना सहमति लिए कई सड़कों में बेर कटिंग लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है जबकि कुछ जगहों में फ्लाईओवर का निर्माण कर जनता को सहूलियत देनी चाहिए यहां पर जनता को सहूलियत ना देकर जनता को परेशान करने की रणनीति बन रही है
मैं जिला प्रशासन उपायुक्त महोदय से एवं साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मांग करता हूं कि जो भी रोड बना है कई जगहों पर या बिल्कुल ही गलत है लोगों को आने जाने के लिए या मर्ग को कवर करने के लिए कई दूरी चल करके रोड क्रॉस करके उसे गंतव्य स्थान में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
आखिर इस रोड मैप को किसके सुकृति से बनाया गया ? जिला प्रशासन आम नागरिकों को यह जानकारी देने की कृपा करें कोई भी नियम कानून सहूलियत जनता के हित पर जनता के विश्वास को लेकर बनता है लेकिन जमशेदपुर में एक समानांतर सरकार भी चलती है जो उचित नहीं है अगर इस मार्ग पर जुबली पार्क के सवाल पर राज के प्रशासन के सहमति से बना बंद हुआ या मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं जमशेदपुर के हृदय स्थल जुबली पार्क को अभिलंब खोलने की कृपा करवाएं अन्यथा जन आंदोलन के लिए आम नागरिक सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Mon Jan 4 , 2021
• गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस • कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने की अनुमति नहीं, परेड में शामिल होंगी 7 टुकड़ियां, 8 झांकी जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त सह जिला […]

You May Like

फ़िल्मी खबर