जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने विकास को लेकर सदैव संघर्ष रहते हैं और लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए । इसी कड़ी के तहत आज उन्होंने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी, मिल्लत नगर, इस्लाम नगर, हिल व्यू एरिया, पहलवान डेरा, पटना कॉलोनी,पार्वती घाट महतो पाड़ा रोड और बलदेव बस्ती का सघन दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए | इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में योजना के तहत बन रहे पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया किया | लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक मंगल कालिंदी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द आपकी समस्या का समाधान होगा ।कुछ समस्याओं को विधायक ने मौके पर ही समाधान किया और कुछ के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया | विधायक ने यह भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा निरंतर झारखंड वासियों के विकासोत्थन के लिए कार्य करते हुए सबका विश्वास जीतने में जुटी है . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बहुत तेजी से विकास का कार्य कर रही है। जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उम्मीद लेकर जताया हैं उनके उम्मीदों में हम खरा उतरेंगे।



मौके पर मोहम्मद जमील , समशेर आलम, समशाद अली, राजू, रूबल, आफताब, आरिफ, तफशीर, तस्लीम आदि लोग उपस्थित थे।