बिहार में जातीय जनगणना कराएंगे नीतीश कुमार, राज्य सरकार ही उठाएगी खर्च, CM ने किया ऐलान

27

पटना  सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने सर्वदलीय बैठक पर कहा कि हमलोग इसे करना चाह रहे हैं। हमने बात कर ली है। उपमुख्यमंत्री को भी अपनी पार्टी के लोगों से बात करने के लिए कहा है। बाकी सब लोगों से बातचीत हो गई है। जब वे बातचीत कर लेंगे और इसके बारे में बताएंगे तो उसके बाद ऑल पार्टी मीटिंग की जाएगी। इन प्रिंसिपल (सैद्धांतिक तौर पर)  हम पहले ही से जातीय जनगणना को लेकर बार-बार कह रहे हैं। हम इसलिए ऑल पार्टी मीटिंग करना चाह रहे हैं कि इसके बारे में सब लोगों की समझ बहुत साफ होनी चाहिए। जनगणना हम किस तरह से कराएंगे, उस पर सब लोगों की एक राय होनी चाहिए। कैसे करेंगे, किस प्रकार से करेंगे, किस माध्यम से करेंगे, इन सब पर पूरी तैयारी करवा रहे हैं। जब इस पर सबकी राय बन जाएगी तो सारी चीजों को मीटिंग में फाइनल करेंगे। सभी पार्टी की मीटिंग में एक राय होगी, उसी के आधार पर निर्णय लेकर सरकार उसका एलान करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक्शन में बिहार पुलिस, 60 लीटर देसी शराब मिलने पर घर को किया सील

Tue Dec 7 , 2021
पटना   पुलिस ने थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-24, पचमहला से सोमवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पचमहला निवासी दिलीप पासवान के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में घर से 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर