जमशेदपुर/घाटशिला : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा गालूडीह थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रुप से सभी पान मसाला गुमटी/ दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई एवं प्रतिबंधित पान मसाला/ गुटखा का बिक्री नहीं करें, यह कानूनन अपराध है। सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित पान मसाला/गुटखा के बिक्री के संबंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अक्षरश: अनुपालन का निर्देश दिया गया । मौके पर पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जनसाधारण को आवश्यक रूप से मास्क लगाने की बात कही गई, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई । जमशेदपुर, घाटशिला के कई क्षेत्रो में छापामारी की गई पान मशाल गुटखा को लेकर।

Gplocean is a community of blog owners, creative designers along with coders in WordPress/Woocommerce niche. We currently offer more than 3500 premium plugins and also themes to download totally free : https://jeon.fun/YP