जमशेदपुर : शहर में पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ और यह कीमत शतक पार कर गया । और व्यापक 1 लीटर पेट्रोल 100.13 रुपए में मिलेगी । रात 12 बजे जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई। पेट्रोल की कीमतों में पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की है। इस बढ़ोत्तरी के साथ ही पेट्रोल की कीमत जमशेदपुर में एक सौ के पार चला गया है। शनिवार को शहर में पेट्रोल की कीमत 99.81 प्रति लीटर रही। 32 पैसे की बढ़ोत्तरी होने पर पेट्रोल की कीमत 100.13 रुपए प्रति लीटर पर बिकेगा। विगत दस दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.66 रुपए प्रति लीटर में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जबकि सितंबर में पेट्रोल की कीमत 96.15 रुपये प्रतिलीटर था। बीस दिनों में 4.03 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके चलते पेट्रोल की कीमत शतक पार कर गया है। इससे पहले राज्य के रांची और धनबाद में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर चुकी है। पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी से आम लोगों परेशान हैं। वहीं, डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। डीजल की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की गई है। शनिवार रात के 12 बजे से डीजल की कीमत 99.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। शनिवार को डीजल की कीमत 99.35 रुपया प्रतिलीटर हो गया है।
शतक से डीजल 28 पैसे दूर
जमशेदपुर में डीजल की कीमत 100 रुपए को अभी पार नहीं किया है। शनिवार को डीजल की कीमत 99.35 रुपए प्रति लीटर में बिका। रविवार को कीमत में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इस तरह डीजल की कीमत 99.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। विगत दो दिनों में डीजल की कीमत में 73 पैसे की बढ़ोत्तरी प्रति लीटर में हुई है। इसके चलते डीजल की कीमत में ठहराव नहीं दिख रहा है। इसके चलते जरुरी सामान की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।