कलश : टेल्को इंग्लिश मीडियम स्कूल की 10 वी की छात्रा टेल्को से ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली तो प्रेमी आसिफ जो टेल्को बारीनगर का रहने वाला है उसे रास्ता में मिला और बहला फुसला कर मानगो अपना दोस्त के घर पर रात बिताने की बात कही। इसी बीच छात्रा के पिता पुत्री के ट्यूशन से घर वापस नही आने पर टेल्को थाना में पुत्री की गुमशुदगी का शिकायत की। छात्रा के पास मोबाइल था । जिसका लोकेशन का ट्रेक कर तत्प्रता से टेल्को थाना प्रभारी ने जांच में पदाधिकारियों को लगाया और 8 घंटे में छात्रा के साथ आसिफ को मानगो रोड नम्बर 13 के एक मकान से मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस बरामद कर लिया ।

टेल्को थाना में आसिफ एवं छात्रा से पूछ ताछ जारी है,उमीद है कि टेल्को थाना आसिफ को जेल भेज देगी ,खबर लिखे जाने तक आसिफ पुलिस हिरासत में है ।