जमशेदपुर। युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेष सचिव राकेश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार द्धारा कोविड-19 के कठिन समय में भी छात्रों को जेईई-एनईईटी परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश भर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन तब भी केंद्र सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बन्द करे। युवाओं को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए युवा कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में आगे कहा कि बाढ़, बरसात व अधिक दूरी आदि कई कारणों से परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी हैं और जो हैं उनका संक्रमण रहित न होना भी बड़ी समस्या है। ऐसे में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य, जीवन व उनके भविष्य से खिलवाड़ नही किया जा सकता। परीक्षार्थियों के इकट्ठा होने से भी कोरोना का खतरा बढेगा क्योंकि इतनी संख्या में होने की वजह से परीक्षार्थियों के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर पाना बड़ा बहुत मुश्किल है। कोविड के समय होटल की व्यवस्था न होने से छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही इनकी सुरक्षा की अभिभावकों को बहुत चिंता है। इस वक्त इन परीक्षाओं को टाल देना जरूरी है।
Next Post
एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
Fri Aug 28 , 2020
जमशेदपुर : आज शुक्रवार को करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज की इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्राचार्य डॉ अमर सिंह को सौंपा गया।इसमें कहा गया है कि झारखंड के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रत्येक महाविद्यालय स्वपोषित माध्यम से सुचारू रूप से […]
