अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर जिला प्रबंधन कार्यसमिति का पुनर्गठन

जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्वसैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर जिला इकाई कि प्रबंधन कार्यसमिति के पुनर्गठन हेतु, जिले के सभी पूर्व सैनिकों कि एक आम सभा का आयोजन किया गया । यह बैठक आज दिनांक 13 नवंबर को हिंदुस्तान मित्र मण्डल ,सिदगोरा , जमशेदपुर के सभागार मे सम्पन्न हुई । इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय , प्रदेश महामंत्री सूबेदार अखिलेश मिश्रा , प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह एवम प्रदेश सचिव चुन्नू कुमार बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे । आमसभा बैठक का आरंभ भारत माता कि वंदना , माल्यार्पण , पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । बिमल ओझा को इस आम सभा का सभापति चुना गया एवं एवं लगभग 150 कि संख्या जिले के पूर्वसैनिक सदस्यों एवं सैन्य मातृशक्ति ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा अपने जिले के अध्यक्ष , महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया।

सर्वप्रथम – जिलाअध्यक्ष के दायित्व हेतु हवलदार बिनय यादव के नाम का प्रस्ताव कुंदन कुमार ने किया एवं हवलदार पंकज शर्मा ने उनके नाम का समर्थन किया । पूरी आमसभा ने जयहिन्द कि गर्जना से अपने अध्यक्ष का सर्वसम्मति से समर्थन किया एवं जोरदार तालियों से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

जिला महामंत्री के दायित्व हेतु हवलदार जितेंद्र सिंह के नाम का प्रस्ताव नायब सूबेदार कृष्ण मोहन सिंह ने किया एवं हवलदार निर्मल कुमार ने उनका समर्थन किया । पूरी आमसभा ने जयहिन्द के जयघोष से अपने महामंत्री का सर्वसम्मति से समर्थन किया एवं जोरदार तालियों से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जिला कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु सार्जेंट दीपक शर्मा के नाम का प्रस्ताव हवलदार जसबीर सिंह ने किया एवं हवलदार गौतम लाल ने उनका समर्थन किया ।
पूरी आमसभा ने जयहिन्द के जयघोष से अपने महामंत्री का सर्वसम्मति से समर्थन , स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आमसभा ने सर्वसम्मति से हवलदार जसबीर सिंह को अपना संरक्षक नियुक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं अखिल भारतीय पूर्वसैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर जिला इकाई कि प्रबंधन कार्यसमिति के गठन पर अपनी आधिकारिक मुहर लगाई । अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने आमसभा को सूचित किया कि आगमी 25 नवंबर से 28 नवंबर तक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कि 44 वीं राष्ट्रीय बैठक ओडिसा के जगन्नाथ पूरी मे सम्पन्न होने जा रही है , जिसमे जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल एवं सैन्य मातृशक्ति भाग लेंगे। उन्होंने उपस्थित पूर्वसैनिक सदस्यों से आवाहन किया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर जिला इकाई के प्रत्येक सदस्य अपने एकत्रित प्रयास से राष्ट्रहित, समाजहित एवं सैन्यहीत के ध्येय पथ पर चलते हुए संगठन को परम वैभव पर ले जाने का सतत प्रयास करेंगे तथा संगठन, समाज एवं राष्ट्र को विघटित करने वाले सभी तत्वों से समाज कि रक्षा करेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष से यह आग्रह भी किया कि जिले में सैन्य मातृशक्ति संगठन का शिघ्रातिशीघ्र गठन किया जाए।

जमशेदपुर जिला प्रबंधन कार्यसमिति के गठन के उपरांत प्रदेश संगठन मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अपनी जिला समिति का विस्तार लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं आम सहमति से करने का निर्देश दिया।

इस बैठक मे पेटी ऑफिसर वरुण कुमार को संगठन कि स्थापना काल से पूरे झारखंड राज्य मे संगठन के प्रचार प्रसार एवं विस्तार हेतु उनके द्वारा किए गए सतत प्रयासों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हवलदार माणिक वर्धा को भी अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस आम सभा बैठक में अवधेश कुमार , सत्य प्रकाश , पंकज कुमार , राजीव कुमार , नरसिंह सिंह पवन कुमार सिंह , बिश्वजित , सत्येन्द्र सिंह , कुंदन कुमार, योगेश कुमार , पूनम , मंजुला , अनुपमा , कंचन सहित सहित सैकड़ों कि संख्या में पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति सदस्य उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन सूबेदार अनिल सिन्हा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा कदमा में धमकाते हुए काम बंद कराने का भाजपा ने किया विरोध

Mon Nov 14 , 2022
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 के पास टाटा स्टील और जुस्को की ओर से बनाये जा रहे सड़क के काम को धमकाते हुए बंद करवाने पर भाजपा ने इसे सस्ती लोकप्रियता करार दिया है। रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर