जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी सपन यादव नामक युवक का गालूडीह में सड़क दुर्घटना में बुरी तरहा घायल हो गए , सपन स्कारपीयो में सवार था, स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल स्वपन को टाटा मोटर्स अस्पताल में लाया गया ,तथा बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटिर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना आज दिन के लगभग लगभग 11.30 की है,जानकारी के मुताबिक ।
Next Post
भारतीय रेलवे ने अब तक 18 रूटों पर किसान रेल सेवाएं शुरू कर दिया है
Sat Jan 30 , 2021
22 जनवरी 2021 तक 157 किसान रेल सेवाएं संचालित की जा चुकी हैं, जो 49000 टन से अधिक माल की ढुलाई कर रही हैं किसान रेल से फल एवं सब्ज़ियों की ढुलाई करने पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है नई दिल्ली : केन्द्रीय बजट 2020-21 नमें की गई […]
