जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने अपने वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान में उनके साथ एक खुशनुमा माहौल बनाकर कार्यक्रम किया गया तथा 254वाँ जेनरल बाॅडी मीटिंग भी साथ में आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथि वक्ता डेजी ईरानी थी, जिनका परिचय पी पी मिताली चोपड़ा ने बड़े ही सम्मान के साथ दिया। डेजी ईरानी ने अपने बहुमूल्य अनुभव एवं बुढापे की दस्तक को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण एवं मनोरंजक बातें बताई जिसे सभी सदस्यों ने प्रेरणा के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि अपने शौक को पुनर्जीवित करना चाहिए और एक खुशहाल एवं शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जीने के लिए नकारत्मकता से दूर रहना चाहिए। इसके बाद जश्न मनाया गया। वरिष्ठ सदस्य पी पी किरण मेहता एवं पी पी पूष्पिंदर सिंह से उनके अनुभव को बताने के लिए अलका गर्ग ने बहुत ही मनोरंजक प्रश्न किए। फिर महात्मा गाँधी जी पर वीडियो दिखा कर प्रश्नोतरी का दौर शुरू हुआ। एडिटर बबिता शर्मा ने जानकारी दी कि इसमें सभी सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष नविता प्रसाद के द्वारा किया गया। यह जानकारी बबीता शर्मा ने दी।