जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब के इंटरेक्ट क्लबों और रोटारैक्ट क्लबों के बोर्ड सदस्यों की स्थापना का आयोजन किया गया

207

जमशेदपुर :  24 जुलाई 2021 को जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब के इंटरेक्ट क्लबों और रोटारैक्ट क्लबों के बोर्ड सदस्यों की स्थापना का आयोजन किया गया।

एक जिम्मेदार संस्था होने के कारण वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेल्डीह चर्च स्कूल, बारीडीह हाई स्कूल, डीबीएमएस कैरियर अकादमी, कसीडीह हाई स्कूल, केरल समाजम मॉडल स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, नरभराम हंसराज पब्लिक स्कूल, जेवियर्स स्कूल के इंटरैक्ट क्लब।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले रोटारैक्ट क्लब शिक्षा विभाग, केसीसी, करीम सिटी कॉलेज और रोटारैक्ट क्लब टाटानगर के थे।
जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार ने औपचारिक रूप से सभा का स्वागत किया।
क्लबों के संबंधित अध्यक्षों ने पिछले वर्ष 20-21 के दौरान की गई गतिविधियों और 21-22 की योजना भी प्रस्तुत की। आने वाले पदाधिकारियों ने सेवा करने के अपने वादे पर फिर से जोर देने के लिए प्रथागत शपथ ली।
शाम के मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन प्रतिम बनर्जी थे जिन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रोटेरियन एस एम साहिल, जिला अध्यक्ष रोटारैक्टर्स द्वारा भी युवाओं को संबोधित किया गया; रोटेरियन सिमरन सग्गू, डिस्ट्रिक्ट चेयर इंटरेक्टर्स; डीआरआर रोटारक्टर एच आर मिश्रा।
असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संगीता झा ने रोटारैक्टर्स और इंटरेक्टर्स को शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी क्लब के मॉडरेटर, इंटरैक्टर्स, रोटारक्टर और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की प्रतिमा पूजन का हुआ आयोजन

Sat Jul 24 , 2021
जमशेदपुर :भारतीय संस्कृति के इतिहास को देखा जाए तो हर युग में अनेक आदर्श गुरुओं ने मार्गदर्शन किया है । उन्हीं में से गुरु चिन्मयानंद जी है जिनके मार्गदर्शन में आज चिन्मय परिवार इतना उन्नत दिशा की ओर अग्रसर है। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुदेव जी के प्रति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर