झारखंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग संपन्न

जमशेदपुर: झारखंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक बिष्टुपुर स्थित यूनियन कार्यालय मैं यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

सर्वप्रथम पिछली मीटिंग से इस मीटिंग के बीच में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर के उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई l उसके उपरांत यूनियन के महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने पिछले मीटिंग का मिनट पढ़कर सुनाया l जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया l तत्पश्चात पिछली मीटिंग से इस मीटिंग के बीच में हुई गतिविधियों एवं यूनियन की उपलब्धियों और कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी दीl
इसके उपरांत कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों की समस्याओं एवं उनके शोषण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किए l सरायकेला खरसावां क्षेत्र के ड्राइवर साथी , जो पिछले दिनों यूनियन में शामिल हुए थे lउन्हें ट्रांसपोर्ट द्वारा प्रताड़ित किए जाने की सूचना भी दी गई l इसके अलावा उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा सही वेतन सहित कई अन्य सुविधाएं नहीं दिए जाने की सूचना दी हैl कुछ सदस्यों ने चालको और मोटर बॉय के लिए विभिन्न कंपनियों में रेस्ट रूम बनाने की मांग कीl साथ ही साथ उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने की भी मांग की ।

महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों के प्रयास से जमशेदपुर के कई पेट्रोल पंप सही हो चुके हैं और बिल्कुल श्रम कानून का पालन करते हुए अपने कर्मचारियों के देख रेख कर रहे हैं l बावजूद इसके कई पेट्रोल पंप में अभी भी मजदूरों का शोषण हो रहा है lजिसको लेकर बहुत जल्द रूपरेखा तय करके आंदोलन की जाएगी l इसके अलावा ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने के लिए बहुत जल्द श्रम मंत्री एवं परिवहन मंत्री से मिलकर झारखंड राज्य ट्रांसपोर्ट वर्कर्स वेलफेयर फंड के गठन की मांग की जाएगी l यूनियन की सदस्यता झारखंड राज्य में बढ़ाई जाएगीl उन्होंने यूनियन के सभी सहयोगी एवं पदाधिकारी गण कार्यकारिणी सदस्यों से यूनियन को मजबूत करने में सहयोग करने की अपील की l

यूनियन के अध्यक्ष एवं झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय जी ने कहा की यूनियन जिन उद्देश्यों को लेकर के बनाया गया था l उसी रास्ते पर यूनियन चल रही है l बिल्कुल सही तरीके से मजदूरी का काम हो रहा है उन्हें उपस्थित सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर के पूरी यूनियन की सदस्यता अभियान को चलाएं और सदस्य संख्या लाखों में पहुंचाएं lउन्होंने बहुत जल्द झारखंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के कमेटी विस्तार की भी बात की l साथ ही साथ ट्रांसपोर्ट से जुड़े श्रमिकों के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुनने को कहा l उन्होंने कहा की ट्रेड यूनियन के माध्यम से आप मजदूरों की समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको आत्म संतुष्टि मिलेगी l उन्होंने यूनियन के कमिटी मीटिंग समय पर करने के साथ-साथ यूनियन को मजबूत करने की दिशा में महामंत्री संजीव श्रीवास्तव को और मजबूती से काम करने का निर्देश दिया l
कमिटी मीटिंग के दौरान अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी ने यूनियन के पदाधिकारी श्री राकेश साहू को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं रंजन मुखी को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया एवं आशा प्रकट की की आपके ऊर्जा एवं नेतृत्व क्षमता से यूनियन और मजबूत होगी l
मीटिंग में मुख्य रूप से यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट विनोद राय परविंदर सिंह महेंद्र मिश्रा विजय यादव संजय झा बी पी सिंह राकेश साहू अंजनी कुमार जयंती दास मीरा तिवारी उषा सिंह मनोज कुमार सिंह त्रिनाथ मुखी रंजन मुखी डीएन पांडे प्रवीर सरकार पार्थसारथी राजेंद्र प्रसाद गणेश राव प्रसाद धीरज शर्मा रश्मि दास प्रभा तिवारी सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीडिया कप क्रिकेट : जुबिली एकादश को 47 रन से हराकर कालीमाटी फाइनल में

Sun Feb 20 , 2022
खिताब के लिए सोमवार को कालीमाटी की भिड़ंत डिमना एकादश से जमशेदपुर। मैन आॅफ द मैच नेसार अहमद के आॅलराउंड प्रदर्शन अौर गेंदबाजों की उम्दा बाॅलिंग की बदौलत कालीमाटी एकादश ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए नाॅक आउट में जुबिली एकादश को 47 रन से हरा दिया। इस जीत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर