जमशेदपुर : साकची डालडा लाईन में बार्सीलोना ब्रांड के मेंस वीयर दुकान मंगलवार को खुल गया. इसका उद्घाटन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने फीता काटकर किया।इसके बाद अन्य अतिथियों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर ब्रांड के शर्ट, पैंट व टीशर्टी को देखा।पसंद आने के बाद खरीद्दारी भी की, इस दौरान दुकान के प्रोपराईटर दयानंद ने बताया कि बार्सीलोना ब्रांड के एक्सक्लुसिव शर्ट, पैंट व टीशर्ट समेत अन्य रेडीमेड कपड़े पर्याप्त स्टॉक के साथ उपलब्ध रहेंगे. फिलहाल कपड़ों के खरीद पर ऑफर रहा है।इस उद्घाटन के दौरान मुख्य रुप से चैंबर के महामंत्री भरत बसानी, किशोर गोलछा, दिलीप गोयल, पवन देबुका, शिव सुंदर अग्रवाल, महेंदर कावंटिया, मनोज चेतानी, अजय चेतानी, राहुल चौधरी, अविनाश कुमार, बिनोद प्रसाद, प्रेमलता, प्रियंका, नेहा, अखिलेश, मुन्ना दुबे आदि उपस्थित थे।
साकची में बार्सीलोना ब्रांड के मेंस वीयर दुकान उद्घाटित
