महिला विकास मंच द्वारा आयोजित सेल्फ डिफेंस की क्लास आज से शुरू, कुणाल षाड़ंगी ने किया उदघाटन

3

जमशेदपुर : आज शुक्रवार को महिला विकास मंच, कोल्हान व झारखण्ड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान ने मोदी पार्क के बगल में हर उम्र की महिलाओं व लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस क्लास आज से शुरू हुई। आज इसका विधिवत उदघाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने किया। यह प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए महिला ट्रेनर को भी बुलाया गया है। इस मौके पर कुणाल सारंगी ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं लगातार महिलाओं के साथ घट रही है इसके लिए इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सरहनीय प्रयास है। महिलाएं एवं लड़कियां इस तरह के प्रशिक्षण से ना सिर्फ सेल्फ डिफेंस के गुर सीखेंगे बल्कि मानसिक रूप से भी और आत्मबल की प्राप्ति होगी। महिला विकास मंच की कोल्हान अध्यक्ष निशात खातून ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा पहले से कहीं ज्यादा आवश्यक हो गईं है। इस मौके पर निशांत खातून के अलावा मंच के महामंत्री सह युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष मुखी, जावेद जमाल, गुरुशरण सिंह, मंच की सचिव नेहा कुमारी, ट्रेनर सुनील प्रसाद, शिल्पी दास, संदीप चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

20 जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में संचालित किए जा रहे 6 अस्थाई कोविड-19 जांच केन्द्र

Fri Nov 27 , 2020
दूसरे राज्यों में पूर्वी सिंहभूम जिले में आ रहे आंगतुकों से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कोरोना जांच करायें- उपायुक्त जमशेदपुर :उपायुक्त द्वारा पूरे जिले के लिए शनिवार एवं रविवार को 15000 कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैउपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर