20 जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में संचालित किए जा रहे 6 अस्थाई कोविड-19 जांच केन्द्र

2

दूसरे राज्यों में पूर्वी सिंहभूम जिले में आ रहे आंगतुकों से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कोरोना जांच करायें- उपायुक्त

जमशेदपुर :उपायुक्त द्वारा पूरे जिले के लिए शनिवार एवं रविवार को 15000 कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 6 अस्थाई कोविड-19 जांच केन्द्र का संचालन पुन: किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आवश्यक है कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान में लोग शामिल होकर कोरोना जांच अवश्य करायें तथा जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में आवश्यक सहयोग करें । उपायुक्त द्वारा पूरे जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर को निदेशित किया गया है कि वे संबंधित एम.ओ.आई.सी से समन्वय स्थापित कर शनिवार एवं रविवार को 15,000 लोगों का रेपिड एंटिजन टेस्ट सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त द्वारा शनिवार को 5000 एवं रविवार को 10000 कोरोना जांच का लक्ष्य पूरे जिले के लिए निर्धारित किया गया है। उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम/घाटशिला को इस जांच अभियान के संपूर्ण निगरानी की जिम्मेदारी तय की गई है। कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम हेतु भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों, हाट-बाजार, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए RAT करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र में रेपिड एंटिजन टेस्ट का लक्ष्य निम्नवत है

डुमरिया- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 400
चाकुलिया- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 400
पोटका- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
धालभूमगढ़- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
घाटशिला- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
मुसाबनी- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
पटमदा- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 600
गोलमुरी सह जुगसलाई- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 800
बहरागोड़ा- 28 नवंबर को 300 एवं 29 नवंबर को 800
शहरी क्षेत्र, MNAC, JNAC, Jugsalai Nagar Parishad- 28 नवंबर को 2300 एवं 29 नवंबर को 4600

साथ ही दिवाली तथा छठ के बाद दूसरे राज्यों से पूर्वी सिंहभूम जिले आए आगंतुकों से अपील है कि वे जिला प्रशासन द्वारा संचालित किए जा रहे कोरोना जांच केन्द्र में अपना जांच अवश्य करायें तथा स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार हो उनसे भी अपील है कि वे भी अपना कोरोना जांच करायें तथा जिले को कोरोना मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

अस्थाई जांच केन्द्र का नाम एवं जगह निम्नवत है-

  1. ठक्कर बप्पा स्कूल, धतकीडीह
  2. सामुदायिक केन्द्र कागलनगर, सोनारी
  3. एम ई स्कूल, जुगसलाई
  4. केरला समाजम स्कूल, गोलमुरी
  5. कौशल विकास केन्द्र, पारडीह, मानगो
  6. सिदगोड़ा टाउन हॉल, बागुनहातु अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि उक्त सभी कोरोना जांच केन्द्र उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार 24 नवंबर 2020 से कार्यरत हैं जो अगले आदेश तक संचालित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिम्स में नियुक्ति घोटाले पर भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

Fri Nov 27 , 2020
@ आरजेडी और कांग्रेस के संगत में मजबूर हो चुकी है झामुमो – भाजपा @ मुख्यमंत्री घोटाले में स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स के निदेशक पर कार्रवाई करें -कुणाल जमशेदपुर :झारखंड राज्य के बड़े शासकीय अस्पताल रिम्स में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में रिक्तियों पर नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी और घोटाले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर