बुजुर्गो और महिलाओं के बीच सेवा करेगी शोभा सहाय ट्रस्ट- जय प्रकाश सिंह

27

जमशेदपुर : शोभा सहाय ट्रस्ट का उदघाटन आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) बाराद्वारी में किया गया। मौके पर केक कटिंग कर शोभा सहाय का टी शर्ट और तस्वीर का अनावरण किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बुजुर्गो की सेवा,महिलाओं की सेवा ,गरीब मजलूम या असाध्य रोगों से ग्रसित का इलाज कराने का कार्य शोभा सहाय ट्रस्ट के द्वारा किया जायेगा। उद्धघाटन समारोह में बतौर अतिथि जय प्रकाश जी उर्फ छुटकू जी ने बताया कि ऐसे समाजिक संगठनों की जरूरत है जो समाज के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिन उद्देश्य के लिए इस ट्रस्ट का शुभारंभ हुआ, उस पर खरा उतरने का प्रयास करे। यही उम्मीद करते है कि ट्रस्ट आने वाले समय में एक नई कृतिमान स्थापित करेगी। उक्त अवसर पर अप्पू तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय शोभा सहाय जी ने अपने जीवन काल में जो सामाजिक कार्यो में जो रुचि थी और जो समाज में वृद्धों बुजुर्गों और महिलाओं के बीच जिस तरह मदद करती थी, उनसे प्रेरणा लेकर उनके बच्चों द्वारा उन सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
अतिथि के रूप में जय प्रकाश सिंह छुटकू जी, अप्पू तिवारी, अरबिंद विद्रोही, अमरजीत नाथ मिश्रा, डाक्टर संजय गिरी, मौसमी दास, शिल्पी चक्रवर्ती, एस आर के कमलेश, सुनील सहाय, खुशबू सहाय, विकेश सहाय, मुस्कान, नितेश सहाय, समेत अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने चिकित्सकों को सम्मानित किया

Wed Jul 1 , 2020
जमशेदपुर। इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉ. एन.के. दास को हार्टकेयर, साकची में और डॉ. दिलीप कुमार को कुमार क्लीनिक में एक गुलदस्ता और प्रशंसा के छोटे टोकन के साथ सम्मानित किया गया। डॉ. एन.के. दास एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने हमारे समुदाय को 35+ वर्षों तक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर