स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराया, एंबोलो ने किया मैच का एकमात्र गोल

स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 में विजयी आगाज किया है। इस मुकाबले की शुरुआत से ही स्विट्जरलैंड की टीम फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन पहले हाफ में कैमरून ने शानदार खेल दिखाया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि, कोई भी टीम पहले हाफ में गोल नहीं कर पाई। दूसरा हाफ शुरू होते ही स्विट्जरलैंड ने शानदार गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली। 48वें मिनट में एंबोलो ने शकीरी के बेहतरीन पास को गोल में बदला। इसके बाद भी दोनों टीमें गोल करने की भरपूर कोशिश करती रहीं, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। एंबोलो का गोल निर्णायक साबित हुआ और नीदरलैंड ने खुद को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया।

इस मैच में स्विट्जरलैंड का गेंद पर नियंत्रण 51 फीसदी था तो कैमरून का नियंत्रण 49 फीसदी था। दोनों टीमों के खिलाड़ी दो-दो बार ऑफसाइड भी रहे। हालांकि, स्विट्जरलैंड ने 11 कॉर्नर हासिल किए, जबकि कैमरून की टीम सिर्फ पांच कॉर्नर हासिल कर पाई। स्विट्जरलैंड के दो और कैमरून के एक खिलाड़ी को येलो कार्ड मिला।

कैमरून ने गोल करने के आठ प्रयास किए। इनमें से पांच शॉट टारगेट पर भी थे, लेकिन यह टीम किसी में भी गोल नहीं कर सकी। स्विट्जरलैंड के गोलकीपर ने इस मैच में कई बेहतरीन बचाव किए। वहीं, स्विट्जरलैंड ने गोल करने के सात प्रयास किए। इनमें से तीन टारगेट पर थे और एक में यह टीम गोल करने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिटी फुटबॉल ग्रुप के सीओओ रोएल डी व्रीस ने कहा, “हमारा लक्ष्य भारत में निवेश करना और खेल को विकसित करना है”

Fri Nov 25 , 2022
मुंबई ।पिछले हफ्ते मुम्बई सिटी एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के लिए मुम्बई फुटबॉल एरिना में मौजूद सिटी फुटबॉल ग्रुप के सीओओ रोएल डी व्रीस के अनुसार, भारतीय फुटबॉल का विकास करके इस खेल को आगे बढ़ाना सिटी फुटबॉल ग्रुप के मुख्य लक्ष्यों में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर