टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप आज से शुरू

1

संयुक्त अरब अमीरात : किसी भी खेल के वर्ल्ड कप का अपना रोमांच होता है. क्रिकेट की दुनिया में आईसीसी 20-20 वर्ल्ड कप को वर्ल्ड टी-20 के नाम से जाना जाता है. दुनिया भर की क्रिकेट टीमों के बीच इस ख़िताब की जंग शुरू होने वाली है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप पाँच साल के अंतराल पर हो रहा है। 2016 के वर्ल्ड टी-20 के बाद इसका आयोजन 2018 में होना था लेकिन तब कई टीमों के बाइलेटरल सिरीज़ के चलते आईसीसी ने इसका आयोजन रद्द कर दिया था। हालांकि इस बीच में 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आयोजन हुआ था. 2018 के वर्ल्ड टी-20 के रद्द होने के बाद अगला आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना संक्रमण का असर इसके आयोजन पर भी पड़ा और यह टूर्नामेंट 2020 में नहीं हो पाया। आख़िरकार पाँच साल के लंबे अंतराल के बाद यह आयोजन हो रहा है. भारत को इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करनी थी लेकिन कोविड संक्रमण के चलते इसे संयुक्त अरब अमीरात में शिफ़्ट किया गया।

वर्ल्ड टी-20 का मुक़ाबला 29 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 16 टीमों के बीच 45 मुक़ाबले खेले जाएंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है और इसका फ़ाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

पहले ग्रुप, ए में आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका की टीम आपस में खेलेगी. इसमें शीर्ष की दो टीमें अगले राउंड में पहुँचेंगी. वहीं दूसरे ग्रुप बी में बांग्लादेश, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीम शीर्ष दो स्थानों के लिए आपस में भिड़ेंगी।

इसके बाद सुपर 12 राउंड की शुरुआत होगी. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम और ग्रुप बी की नंबर एक टीम शामिल होंगी।

वहीं ग्रुप 2 में भारत, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, ग्रुप बी की नंबर दो टीम और ग्रुप ए की नंबर दो टीम हिस्सा लेंगी. शुरुआती राउंड से दो-दो टीमों को सुपर 12 राउंड में खेलने का मौक़ा मिलेगा।

सुपर-12 का राउंड 23 अक्टूबर से शुरू होगा

इस राउंड में भी टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उतरेंगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी, इसके बाद ख़िताबी मुक़ाबला होगा। सुपर-12 का राउंड 23 अक्टूबर से शुरू होगा और आठ नवंबर तक चलेगा. दस और 11 नवंबर को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला होगा, जबकि फ़ाइनल मुक़ाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। मौजूदा समय में टी-20 रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर है. विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाज़ों की वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हैं जबकि टी-20 के शीर्ष दस गेंदबाज़ और ऑलराउंडरों में भारत का कोई गेंदबाज़ या ऑलराउंडर शामिल नहीं है। लेकिन वर्ल्ड टी-20 में भारत का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने अब तक 33 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें 20 में उसे जीत मिली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने घोषणा की है कि वे टूर्नामेंट के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली की कप्तानी इन दिनों लगातार सवालों के घेरे में है, उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक कोई आईसीसी ट्रॉफ़ी नहीं हासिल की है। आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आठ सीज़न कप्तानी कर चुके हैं लेकिन वे टीम को एक बार भी टाइटल नहीं दिला सके हैं। इस लिहाज़ से देखें तो वर्ल्ड टी-20 विराट कोहली के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों के लिहाज से. कोहली इन दिनों रन बनाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।

धोनी होंगे मेंटॉ

वर्ल्ड टी-20 के दौरान भारतीय टीम को गाइड करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद होंगे।  धोनी की कप्तानी में ही भारत ने शुरुआती वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब 2007 में जीता था। उनकी कप्तानी में भारत ने 50 ओवरों का वर्ल्ड कप भी जीता और चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर भी कब्ज़ा जमाया। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को चौथा आईपीएल ख़िताब जीता है। बतौर कप्तान और फिनिशर धोनी के अनुभव का लाभ भारतीय टीम को मिल सकता है।

यह भी माना जा रहा है कि भारत के प्रमुख कोच रवि शास्त्री और उनके सहायक स्टाफ़ का टीम के साथ ये आख़िरी टूर्नामेंट होगा। ऐसे में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम रवि शास्त्री और उनकी टीम को यादगार विदाई देना चाहेगी। टूर्नामेंट के मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के चार शहरों- मस्कट, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होंगे। मस्कट के अलावा बाक़ी तीनों शहरों में हाल ही में आईपीएल के मुक़ाबले खेले गए हैं। यहां की पिच काफ़ी धीमी और सपाट है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से करेगी।  इसके बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के अलावा क्वालिफ़ाइंग राउंड से आने वाली दो टीमों से मुक़ाबला करेगी। (साभार बीबीसी)

अब तक के चैंपियन

2007- भारत

2009- पाकिस्तान

2010- इंग्लैंड

2012- वेस्टइंडीज़

2014- श्रीलंका

2016- वेस्टइंडीज़

मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट

2007- शाहिद अफ़रीदी

2009- तिलकरत्ने दिलशान

2010- केविन पीटरसन

2012- शेन वाटसन

2014- विराट कोहली

2016- विराट कोहली

ICC T20 World Cup 2021 के राउंड 1 के मैचों का Schedule

17 अक्टूबर – ओमान बनाम पपुआ न्यू गिनी – ओमान में

                    बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड – ओमान में

18 अक्टूबर – आयरलैंड बनाम नीदरलैंड – अबू धाबी में

श्रीलंका बनाम नामीबिया – अबू धाबी में

19 अक्टूबर – स्कॉटलैंड बनाम पपुआ न्यू गिनी – ओमान में

ओमान बनाम बांग्लादेश – ओमान में

20 अक्टूबर – नामीबिया बनाम नीदरलैंड – अबू धाबी में

श्रीलंका बनाम आयरलैंड – अबू धाबी में

21 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम पपुआ न्यू गिनी – ओमान में

ओमान बनाम स्कॉटलैंड – ओमान में

22 अक्टूबर – नामीबिया बनाम आयरलैंड – शारजाह में

                     श्रीलंका बनाम नीदरलैंड – शारजाह में

ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मैचों का Schedule

ग्रुप 1 के मैचों के मुकाबले

अक्टूबर 23 -आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

अक्टूबर 23 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज शाम 6 बजे से दुबई में

अक्टूबर 24 – A1 बनाम B2 दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में

अक्टूबर 26 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में

अक्टूबर 27 – इंग्लैंड बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

अक्टूबर 28 –आस्ट्रेलिया बनाम A1 – शाम 6 बजे से दुबई में

अक्टूबर 29 – वेस्टइंडीज बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में

अक्टूबर 30 – दक्षिण अफ्रीका बनाम A1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में

अक्टूबर 30 – इंग्लैंड बनामआस्ट्रेलिया – शाम 6 बजे से दुबई में

नवंबर 1 – इंग्लैंड बनाम A1 – शाम 6 बजे से शारजाह में

नवंबर 2 – दक्षिण अफ्रीका बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 4 –आस्ट्रेलिया बनाम B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में

नवंबर 4 – वेस्टइंडीज बनाम A1 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 6 –आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 6 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – शाम 6 बजे से शारजाह में

ग्रुप 2 के मैचों का शेड्यूल

अक्टूबर 24 – भारत बनाम पाकिस्तान शाम 6 बजे से दुबई में

अक्टूबर 25 – अफगानिस्तान बनाम B1 शाम 6 बजे से शारजाह में

अक्टूबर 26 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड शाम 6 बजे से शारजाह में

अक्टूबर 27 – B1 बनाम A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में

अक्टूबर 29 – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान – शाम 6 बजे से दुबई में

अक्टूबर 31 – अफगानिस्तान बनाम A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

अक्टूबर 31 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – शाम 6 बजे से दुबई में

नवंबर 2 – पाकिस्तान बनाम A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 3 – न्यूजीलैंड बनाम B1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में

नवंबर 3 – भारत बनाम अफगानिस्तान – शाम 6 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 5 – न्यूजीलैंड बनाम A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में

नवंबर 5 – भारत बनाम B1 – शाम 6 बजे से दुबई में

नवंबर 7 – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में

नवंबर 7 – पाकिस्तान बनाम B1 – शाम 6 बजे से शारजाह में

नवंबर 8 – भारत बनाम A2 – शाम 6 बजे से दुबई में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आँटो चालक संघर्ष यूनियन के वरिष्ठ सदस्य छोटे लाल प्रसाद निधन हो गया

Sun Oct 17 , 2021
जमशेदपुर: आँटो चालक संघर्ष यूनियन के वरिष्ठ सदस्य छोटे लाल प्रसाद जो कि रामाधीन बगान टेल्को निवासी थे। पीछले लगभग 3 वर्षों से कैंसर से पीडित थे। जिनका टीएमएच मे ईलाज चल रहा था। पिछले 02/10/21 को उनका देहांत हो गया। यूनियन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यूनियन के संरक्षक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर