आँटो चालक संघर्ष यूनियन के वरिष्ठ सदस्य छोटे लाल प्रसाद निधन हो गया

8

जमशेदपुर: आँटो चालक संघर्ष यूनियन के वरिष्ठ सदस्य छोटे लाल प्रसाद जो कि रामाधीन बगान टेल्को निवासी थे। पीछले लगभग 3 वर्षों से कैंसर से पीडित थे। जिनका टीएमएच मे ईलाज चल रहा था। पिछले 02/10/21 को उनका देहांत हो गया। यूनियन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यूनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय उपस्थित थे।उन्हें यूनियन के मृतक साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।तथा शोकाकुल परिवार को यूनियन की ओर से इस परेशानी की घडी मे हम कदम पर परिवार के साथ खडा रहने की प्रतिबद्धता दुहराई। तथा साथ ही साथ उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी आँटो चालकों को अविलम्ब हेल्थ इंश्योरेंस कराने का अनुरोध किया। ताकि किसी भी ऐसी ईलाज संबंधित स्थिति से निपटने के लिए उन्हें या उनके परिवार को किसी का भी मुहताज होना नहीं पडेगा। इसलिए सभी सदस्य अनिवार्य रूप से हेल्थ इंश्योरेंस अवश्य कराएं। एवं दूसरे आँटो चालकों को भी वैसा करने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि कमा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले आँटो चालकों पर यदि आचानक किसी भी तरह का किसी बिमारी के लिए ईलाज कराने की नौबत आ जाती है तो फिर पूरा परिवार ईलाज के लिए कर्ज जूटाते और फिर उस कर्ज को चुकाते हुए बिखर जाता है।क्योंकि एक ओर उनकी रोजाना की आमदनी नहीं होती हैं।वहीं दूसरी ओर उनका ब्याज बढता रहता है।इसलिए भले किसी भी अन्य चीजों मे कटौती करनी पडे।लेकिन प्रत्येक आँटो चालक को हेल्थ इंश्योरेंस अनिवार्य रूप से करना चाहिए।इसके लिए जल्द ही मै खुद भी आँटो चालकों से जा जाकर मिलकर उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस कराने के लिए प्रेरित करूंगा।इस अवसर पर यूनियन की ओर से तेजपाल सिंह,बिनोद रजक, अमित कुमार, भोला प्रसाद, जितेन्द्र मिश्रा, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय<br>विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस

Sun Oct 17 , 2021
जमशेदपुर : प्रतिवर्ष 17 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गरीबी उन्मूलन दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया में गरीबी दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है।गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय […]

You May Like

फ़िल्मी खबर