टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

97

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया एवं संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा कि आज की बैठक में डिपार्टमेंटल रोजमर्रा की बातों के साथ आने वाले समय की बोनस समझौता वेज समझौता यूनियन के चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। बारी बारी से सभी कमेटी मेंबरों ने अपने विचारों को रखा। कुल मिलाकर कमेटी मेंबरों के द्वारा जो मुद्दा सामने आया उसमें टेल्कोन गेट खुलवाने के संबंध में मल्टी स्किल की मांग अस्थाई कर्मियों को बराबर ड्यूटी मिले बोनस में स्थाईकरण जरूर हो। वैक्सीन एम्प्लोयी के साथ साथ उसके परिवार को भी मिले ऐसी व्यवस्था हो। इत्यादि मुख्य रूप से रही इस बैठक में अतिथि के तौर पर यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह उपस्थित थे। श्री प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा किसी भी संस्था को नीति और सिद्धांत से चलाई जाती है और यूनियन भी तय समय पर चुनाव में जाकर अपने नियमों के साथ चुनाव की की प्रक्रिया को पूरा करेगी। पूरी निष्पक्षता के साथ सही समय पर यह कार्य होगा। बोनस और वेज रिवीजन भी सही समय पर कराना यूनियन की प्राथमिकता है। एक अनुशासित संस्था अपने कार्यों को सही समय पर कर अपने कर्मचारियों के हित की रक्षा कर सकती है। महामंत्री आर के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कोविड-19 का वैक्सिन सभी को जरूर लगाना चाहिए! इसके लिए प्रबंधन से बात कर कंपनी परिसर में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है और इसको सभी मजदूरों द्वारा पुरजोर समर्थन एवं सराहा भी जा रहा है। पहली कड़ी में सभी मजदूर को शत प्रतिशत वैक्सीन लगाकर दूसरी कड़ी में उनके परिवार वालों के लिए व्यवस्था करना यूनियन कि प्राथमिकता है की साथ ही साथ हम स्वास्थ्य सेवाओं पर भी मुस्तैदी से ध्यान रख आने वाली तीसरी लहर के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल की तैयारियों पर यूनियन लगातार नजर बनाई है। हम धन्यवाद देना चाहते हैं टाटा मोटर्स प्रबंधन को कि उनकी तैयारी झारखंड में अव्वल दर्जे की है। महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एक निबंधित संस्था है और चुनाव प्रक्रिया भी तय नियमों के अनुसार होगा। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें तय समय और तय दिशानिर्देशों के अनुसार ही चुनाव होगा। साथ ही साथ आप लोगों ने जो विश्वास अध्यक्ष जी पर और मुझ पर किया है यूनियन उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आप सब ने अपने अपने क्षेत्र के जिन विषयों को भी उठाया है उसे हम गंभीरता पूर्वक प्रबंधन से चर्चा कर पूरा करने का प्रयास करेंगे। बोनस में स्थायीकरण भी हमारी प्राथमिकता होगी साथ ही साथ हॉस्पिटल के लिए हाईटेक एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी जाएगी। यूनियन पर विश्वास और एकता के लिए सभी कमेटी मेंबर एवं अधिकारियों का धन्यवाद अध्यक्ष महोदय ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने दिया। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन कोविड-19 मैं देहांत हुए लोगों के लिए रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत के महान स्वतंत्र सेनानी श्री चंद्रशेखर आजाद एवं श्री बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती मनाई गई

Sat Jul 24 , 2021
जमशेडपुर:भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल जोन नंबर 11 मुन्नू निवास नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के प्रांगण में भारत के महान स्वतंत्र सेनानी श्री चंद्रशेखर आजाद एवं श्री बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती मनाई गई। जहां उनके बलिदान को याद किया गया एवं उनके पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर