जमशेदपुर : टेल्को थाना को नीतू सिंह ने दिया आवेदन, एसडीएम कोर्ट में नीतू सिंह सहित अन्य हाज़िर हुए।टे ल्को थाना के रिपोर्ट के आलोक में एसडीएम कोर्ट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नीतू सिंह, अप्पु तिवारी, अंकित आनंद, हर्षवर्धन सिंह, प्रकाश कुमार, ज्ञान सागर, प्रेमचंद महतो को एसडीएम कोर्ट में हाज़िर होने का निर्देश दिया था। नोटिस के आलोक में बुधवार को सभी एसडीएम कोर्ट में हाज़िर हुए। बचाव पक्ष की पैरवी करते हुए अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय ने टेल्को थाना के इस कार्रवाई को पूर्वाग्रह से प्रेरित और कंपनी प्रबंधन की मिलीभगत से की गई कार्रवाई बताते हुए कोर्ट से उचित आदेश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने टाटा मोटर्स के सुरक्षा कर्मी शिवकांत के अनुपस्थित रहने पर एसडीएम कोर्ट को वारंट जारी करने का आग्रह किया। इस मामले में 22 जुलाई को सभी पक्षों को पुनः हाज़िर होना है। इधर मृत बाईसिक्स कर्मी आलोक रंजन सिंह की विधवा पत्नी नीतू सिंह ने अपने द्वारा 9 जून को टेल्को थाना में दर्ज़ कराये गये प्राथमिकी के आलोक में टाटा मोटर्स के कई वरीय अधिकारियों को अभियुक्त बताते हुए नामज़द प्राथमिकी दर्ज़ करने के लिये टेल्को थाना में आवेदन दिया। नीतू सिंह ने बताया कि नौ जून को टाटा मोटर्स गेट के समक्ष उनके संग मारपीट, अभद्रतापूर्ण व्यवहार हुई। एफआईआर दर्ज़ होने के बावजूद टेल्को थाना जे अबतक जाँच नहीं किया। दूसरी ओर टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन के चंद अफ़सरो की मिलीभगत से षड्यंत्र पूर्वक उन्हें और उनकी मदद कर रहें समाजिक लोगों पर संज्ञेय धाराओं के तहत झूठी एफआईआर दर्ज़ की गई। ऊपर से लगातार नोटिस पर नोटिस भेजकर परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। सीसीटीवी फूटेज़ और साक्ष्य मिटाने की संभावना को देखते हुए मृत आलोक रंजन की विधवा पत्नी ने टेल्को थाना को लिखित आवेदन सौंपकर 9 जून की घटना में कंपनी के कई बड़े अफसरों पर नामज़द प्राथमिकी दर्ज़ करने का आग्रह किया। आवेदन में टाटा मोटर्स के सुरक्षा अधिकारियो पर मारपीट कर महिला के संग लज्जाजनक व्यवहार और गाली गलौज कर अपमानित करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही अज्ञात अफ़सरो पर टेल्को थाना में कांड संख्या 105/2020 दर्ज़ है। इसी मामले में नीतू सिंह ने अफ़सरो समेत सौ से अधिक सुरक्षाकर्मियों पर नामज़द प्राथमिकी दर्ज़ करने का आवेदन टेल्को थाना में दिया है। नीतू सिंह ने कहा कि टेल्को थाना टाटा मोटर्स कंपनी के दबाव में षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई कर रही है। कहा कि उनकी एफआईआर के आलोक में दो काउंटर केस दर्ज़ किये गये है प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट जगदीश हाज़रा के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन उल्लंघन करने का भी मामला नीतू सिंह समेत कई नेताओं पर दर्ज़ है।
Next Post
टाटा पावर फ्लाई ऐश मामले पर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, 15 जुलाई को तालाबंदी का दिया अल्टीमेटम
Thu Jul 2 , 2020
: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडे के नेतृत्व में आज बुधवार को टाटा पावर कंपनी फ्लाई ऐश मामले पर एसडीओ को ज्ञापन सौपा । बताया कि टाटा पावर कंपनी से निकलने वाले फ्लाई ऐश से भरे वाहनों के द्वारा शहर के कई सड़कों पर जहां-तहां फ्लाई […]
