जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा दो दिवसीय टूनामेंट का आज (ए ) के बीच हुआ आज खेले गए सेमीफाइनल में पहला मैच टाटा वर्कर्स यूनियन (रेड) और टी एस पी डी एल एम्प्लोयी यूनियन के बीच हुआ जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन (रेड) 25-07 और 25-23 से विजयी हुई। दूसरा मैच टाटा वर्कर्स यूनियन ( ब्लू )और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (ए ) के बीच हुआ जिसमें टाटा मोरर्स वर्कर्स यूनियन (ए) 25-18 और 25-16 से विजयी हुई। फाइनल मैच टाटा वर्कर्स यूनियन (रेड) और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (ए) के बीच हुआ दोनों टीमो ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक हुआ और 5 सेट तक चला। जिसमे
।
मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर जी एम प्रोडक्शन डेवेलपमेंट मानस मिश्रा, ई आर हेड दीपक कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी एन सिंह, प्रेसिडेंट ऑफ पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल एसोसिएशन भास्कर राव के साथ साथ और भी सम्मानित लोगों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
वॉलीबॉल के समापन समारोह में आईआर हेड दीपक कुमार ने सभी को बेहतर तालमेल के साथ खेलने के लिए बधाई दिए। सीनियर जीएम मानस मिश्रा मुख्य अतिथि को तौर पर उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा यह टूर्नामेंट जो यूनियन के नेताओं के बीच हो रहा है यह देख कर ऐसा लग रहा था कि बड़े ही अनुशासन और गंभीरता के साथ सभी लोग खेल रहे हैं और निश्चित तौर पर किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन और गंभीरता और तत्परता आवश्यक होती है जोकि हमें सफलता दिलाती है मुझे आशा है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में जरुर सफल होंगे। अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा हम लोगों का उद्देश्य एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर मजदूर जगत के समस्याओं को और सरलता से दूर करना है। यह खेलकूद प्रतियोगिता हमें आपस में बेहतर तालमेल करना सिखाता है। महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा टूर्नामेंट में आए हुए सभी प्रतिभागी टाटा ग्रुप के किसी न किसी संस्थान से जुड़े हैं हम सब चाहते हैं की टाटा ग्रुप की तरक्की हो ताकि यहां के मजदूरों की तरक्की हो। जो बेहतर माहौल जमशेदपुर के मजदूरों के पास है मजदूर और प्रबंधन के बीच तालमेल है वह बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है हम आशा करते हैं कि टाटा ग्रुप का विकास हो एवं मजदूरों का निरंतर विकास होती रहे। एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी एन सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।