जमशेदपुर:टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं टाटा मोटर्स प्रबंधन के बीच बोनस वार्ता की
शुभ आरंभ हुई। आज पहली बैठक टाटा मोटर्स के जनरल ऑफिस में संपन्न हुई। यह बैठक लगभग 1 घंटे चली इस बैठक में यूनियन के तरफ से यूनियन के महामंत्री आर के सिंह एवं अध्यक्ष गुरमीत सिंह उपस्थित हुए। वही प्रबंधन की ओर से आईआर हेड दीपक कुमार बैठक में सम्मिलित हुए। आज की बैठक में यूनियन के तरफ से अध्यक्ष एवं महामंत्री ने अपनी मांग को रखा एवं प्रबंधन को अपने मांग के पक्ष में तमाम त्तथो को विस्तृत रूप मे रखा। वही प्रबंधन की ओर से तमाम वित्तीय स्थिति को विस्तार पूर्वक यूनियन के नेतृत्वकर्ता के समक्ष में रखा गया। कुल मिलाकर आज की बैठक में बोनस की भूमिका को तैयार करने की प्रयास हुई। संभावित है की अगली बैठक में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह महोदय भी सम्मिलित होंगे।
Next Post
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट में हो रही देरी राज्य सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति और अयोग्यता का प्रमाण : भाजपा
Sun Sep 12 , 2021