जमशेदपुर : कोरोना महामारी में जंहा लोगो को काम नही मिल रहा वही इस विकट स्थिति में टाटा मोटर्स कर्मचारी के आश्रितों के साथ गैर कर्मचारिओं के पुत्र – पुत्रियो के लिए नियोजन की संभावनाओं की खुशखबरी लेकर आ रही है। कंपनी में अगले सप्ताह दो वर्षीय पूर्णकालिक ट्रेड अप्रेंटिस में चयन के लिए सर्कुलर जारी किया जाएगा। जबकि पुणे यूनिट में सर्कुलर जारी कर दिया गया है और लखनऊ यूनिट के लिए भी अगले चार दिनों में सर्कुलर जारी किया जायेगा। पुणे यूनिट के लिए जारी सर्कुलर के मुताबिक 1 अगस्त 2020 को अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 16 से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए। एसटी-एससी के लिए इसमें दो वर्षों की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक में सामान्य,ओबीसी वर्ग के लिए 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए जबकि एससी व एसटी के लिए 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है। साथ ही इसमें गणित और विज्ञान में 70 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। मार्च 2020 में प्रथम प्रयास में ही मैट्रिक पास होना चाहिए। कैंटीन और ट्रांसपोर्ट सुविधा निःशुल्क होगी। मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच में दो वर्षीय फूल टर्म अप्रेंटिसशिप के 17 अगस्त तक ऑनलाइन इस मेल आईडी [email protected] पर आवेदन मांगा गया है। प्रथम वर्ष 8000 रुपये और द्वितीय वर्ष में 9000 रुपये स्टाइपेंड दिए जाएंगे।
खुश खबरी : अगले सप्ताह निकलेगा ट्रेड अप्रेंटिस के लिए नोटिस, टाटा मोटर्स,
Next Post
15 अगस्त काे सिर्फ पांच लाेग मनाए स्वतंत्रता दिवस, निजी व सरकारी स्कूलों को जिला प्रशासन ने दिए कई निर्देश
Fri Aug 7 , 2020
जमशेदपुर : जिला प्रशाशन ने जिले के निजी व सरकारी स्कूलाें में 15 अगस्त काे आयाेजित हाेने वाले स्वतंत्रता दिवस समाराेह काे लेकर जिला प्रशासन की अाेर से गाईडलाईन जारी किया गया है। स्कूलों में झंडोतोलन के बाद कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नही होगा ।इसके तहत इस बार समाराेह […]
