जमशेदपुर : आज रविवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, कैथोलिक महिला संघ और लोयोला अलमुनी एसोसिएशन ने सेंट रॉबर्ट्स स्कूल, परसुडीह जमशेदपुर में एक नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जहाँ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद अजय कुमार ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में आंखों, हृदय, नाक, गर्दन, त्वचा की समस्याओं आदि का मुफ्त चेकअप किया गया।
डॉ अजय, जो खुद पेशे से डॉक्टर हैं, ने स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए कई तरह के उपाय बताए और लोगों से अनुरोध किया कि सरकार ने जो स्वास्थ्य योजनाएं बनाये है उनका वो लाभ उठाएं।
डॉ अजय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण धन है।
हेल्थ कैंप में डॉ 0 अजय कुमार के अलावा फादर पायस फर्नानैड्स, मैरी मेनन, फादर बेनीकट्स मिंज, रौनक दास आदि मौजूद थे।

