जमशेदपुर। बर्मामाइंस बाजार समिति के बैनर तले पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण होने पर समिति द्वारा विदाई समारोह आयोजित की गई। गौरतलब हो कि विगत दिनों बड़े पैमाने पर एसआई एवं एएसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों का जिले में विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया गया था। इसी कड़ी में बर्मामाइंस थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का भी विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार ने एसआई विकास कुमार, कौशल कुमार, देवकांत सिंह, लाला उरांव, बिट्टी मई टुडू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बाजार समिति के चंद्रप्रकाश सिंह, चिंटू सिंह राजपूत, शर्मा जी, उमेश प्रसाद, बुरन दा, शशि सिंह समेत बाजार समिति के सैकड़ों दुकानदार भाई उपस्थित थे।