15 अगस्त काे सिर्फ पांच लाेग मनाए स्वतंत्रता दिवस, निजी व सरकारी स्कूलों को जिला प्रशासन ने दिए कई निर्देश

4

जमशेदपुर : जिला प्रशाशन ने जिले के निजी व सरकारी स्कूलाें में 15 अगस्त काे आयाेजित हाेने वाले स्वतंत्रता दिवस समाराेह काे लेकर जिला प्रशासन की अाेर से गाईडलाईन जारी किया गया है। स्कूलों में झंडोतोलन के बाद कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नही होगा ।
इसके तहत इस बार समाराेह काे लेकर सिर्फ विद्यालय प्रबंधन के पांच लाेग मिलकर समाराेह मनाएंगे और उसका वीडियाे बनाकर वाट्सअप पर बच्चाें काे उपलब्ध कराएंगे। प्रशासन की और से यह निर्देश काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए जारी किया गया है।

प्रमुख निर्देश इस प्रकार है-

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर निकलने वाले प्रभातफेरी में विद्यालय के बच्चों को शामिल नहीं होंगे।

विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी/रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा ।
सभी विद्यालयों में आयोजन में अधिकतम 5 लोग शामिल नहीं होंगे।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में किसी प्रकार के प्रसाद, चॉकलेट व अन्य सामग्रियों का वितरण नहीं किया जाना है।

राष्ट्रीय ध्वज में फूल इत्यादि का प्रयोग नहीं किया जाना है।
सभी विद्यालय राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उक्त आयोजन से संबंधित वीडियो whatsapp के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराएँ ताकि बच्चे राष्ट्रीय पर्व के आयोजन को देख सकें। साथ ही विद्यालय आयोजन से सबंधित 02 फोटोग्राफ सबंधित प्रखंड संसाधन केन्द्र को भी उपलब्ध करायेंगे।

10 व11 अगस्त को सभी विद्यालय डिजिटल माध्यम से स्वतंत्रता दिवस’ विषय से
संबंधित चित्रांकन, लेख कविता का आयोजन बच्चों के द्वारा कराना सुनिश्चित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को जुस्को सिविल कामगारों का हड़तlल दसवे दिन रहा

Fri Aug 7 , 2020
जमशेदपुर : वरीय अधिकारियों को कान में जु तक नही रेंग रहा है कि सिविल मेंटेनेंस के ठेकाकर्मी के परिवार कैसे रह रहे होंगे । आज 10 दिनों से हड़ताल टेल्को जुस्को सिविल मेंटेनेंस कामगारों से वार्ता करने आज भी जुस्को के कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा , जुस्को एवं टाटा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर