मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन -मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता (मास्टर एथलीट) संजीव कुमार तोमर के कुशल नेतृत्व में झारखंड के मास्टर एथलीटों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित 14 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक संपन्न हुए 43 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेते हुए उम्दा प्रदर्शन के बल पर 04 स्वर्ण ,10 रजत 15 कांस्य कुल 29 पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित किया । इस ऐतिहासिक जीत के उपरांत आज दिनांक 25 फरवरी 2023 दिन शनिवार को प्रतियोगिता के ।पदक विजेताओं की (मास्टर एथलीटों की) टीम ने मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव एस के तोमर के नेतृत्व में पर्यटन ,कला, संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग- झारखंड सरकार (खेल विभाग)के निदेशक सरोजिनी लकडा से उनके रांची स्थित कार्यालय में औपचारिक मुलाकात किया मौके पर खेल निदेशक सरोजिनी लाकड़ा ने विजयी मास्टर एथलीटों का अभिनंदन किया एवं उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए बधाई दिया। इस दौरान एथलीटों की टीम ने निदेशक को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पूरी टीम को एवं सचिव एसके तोमर को विशेष तौर पर उनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए शानदार जीत की बधाई दिया साथ ही उम्मीद जताई इसी तरह झारखंड के मास्टर एथलीट आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए झारखंड एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे। इस औपचारिक मुलाकात में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोवर -अवतार सिंह, हैमर थ्रोवर -एसके तोमर , मानिक लाल चटर्जी, एल एम महंता, साबू जोसेफ , शांति मुक्ता बरला, विशाल कुमार सिंह , आर एल दास , विनोद कुमार , फरहत नाज , महेश धोबी , आनंद कुमार और टीम के प्रबंधक नवीन सिंह शामिल हुए।
You May Like
-
3 years ago
बंदना पर्व पर गोरु खुंटाव समारोह का आयोजन
-
4 years ago
नववर्ष मिलन समारोह एवं लिट्टी पार्टी का आयोजन