जमशेदपुर:: समाजिक सेवा संघ के द्वारा गदरा कारगिल तालाब को छठ पूजा को देखते हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार समस्या ना हों,इसके लिए तलाब साफ-सफाई कराया जा रहा है।इस सफाई अभियान में समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत,बिस्वजीत भगत,भूपति सरदार,बिरजू पात्रो,मोहन भगत,सोनू श्रीवास्तव,विवेक गुप्ता,नरसिंह माझी,सन हांसदा, ज्योति पूर्ती, प्रिंस कुमार,अमरजीत भगत आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।