27 जनवरी वर्ष 2023 को परीक्षा पर चर्चा छठे संस्करण का आयोजन होगा

जमशेडपुर। सर्वविदित है कि माननीय प्रधानमंत्री की पहल से प्रेरित एक महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2023 के छठे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। मैं मीना विल्खू प्राचार्या,

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय,
टेल्को जमशेदपुर की पूर्णतः आश्वस्त हूँ कि उक्त माध्यम द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी शांत मन से चुनौतियों को स्वीकारते हुए अपनी संपूर्ण आंतरिक ऊर्जा का उपयोग कर परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और अपने मनोबल तथा आत्मविश्वास को बढ़ाने की प्रेरणा पा सकेंगे। इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त स्वस्थ शैक्षिक वातावरण तैयार करके दिया जा सके। मैं परीक्षा पर चर्चा 2023 की विशिष्टता को रेखांकित करती हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस जनसंवाद में इस बार छात्रों के साथ उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। बच्चों के हित में मेरा विनम्र आग्रह है कि आप सभी उक्त आयोजन से जुड़ें। परीक्षा के समय विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक तैयारी में शिक्षक और अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है अतः आप सब प्रेरक स्तंभ बनकर विद्यार्थियों में सकारात्मकता का सतत् संचार करें। उक्त आयोजन शिक्षा नीति के निर्धारण में सबकी संलग्नता सुनिश्चित करने, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रयासों से प्रेरित है। इसमें विद्या भारती चिन्मय विद्यालय संपूर्ण सहयोग के लिए संकल्पित है। ‘परीक्षा पर चर्चा’ से निःसंदेह बल मिलेगा। इससे छात्र मन में उठने वाले अनसुलझे प्रश्नों का समाधान तो मिलेगा ही साथ ही वे तनाव मुक्त होकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। इस दिशा में श्री नरेंद्र मोदी जी की पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ शिक्षा के लिए नवीन दृष्टिकोण निर्मित करते हुए विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के सबसे बेहतरीन मार्ग का समर्थन करती है।हमारा विद्यालय ( छात्र, शिक्षक व अभिभावक) विद्यार्थियों के हितार्थ शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट प्रमुख नीतियों के क्रियान्वयन व आगामी कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2023 के छठे संस्करण में अधिकतम पंजीकरण के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने दी बधाई, कहा- जेपी नड्डा के नेतृत्व में चार सौ प्लस सीट के लक्ष्य को करेंगे प्राप्त

Wed Jan 18 , 2023
जमशेदपुर। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाया है। इस फैसले पर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मुहर लग गयी। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर