जमशेदपुर: आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सीतारामडेरा मंडल कमिटी के पुनः गठन किया गया ।इस दौरान भुइयांडीह में संध्या 6 बजे बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सचिव सह 5 मंडल के प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह द्वारा किया गया । संचालन आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह के द्वारा किया गया बैठक में मुख्य रूप से 5 मंडल के प्रभारी सह ब्यवसायिक संघ के जिला संयोजक अशोक मंडल,जिला प्रबक्ता संजय सिंह,आदि उपस्तित थे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बिभिन्न दलो को छोड़ कर आजसू में शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से राजू,प्रकाश देवगम पारुल बेरा,अजित सह,जे जमादा,बादल,देबू दास विक्की कुमार,ब्रजेश सिंह,राहुल,
सिवा,लाली,समीर,रोहित एवं दर्जनों युवाओ ने अजसु का दामन थामा सभी को केंद्रीय सचिव श्री चंद्रगुप्त सिंह,अशोक मंडल,
संजय सिंह,क्रांति सिंह ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर बैठक के अध्यक्चता करते हुए अपने संबोधन में केंद्रीय सचिव श्री चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि प्रति दिन आजसू में युवाओं का जुड़ने का सिलसिला जारी है युवाओ का रुझान पूरे राज्य में अजसु के प्रति बढ़ रहा है आज के युवाओं के उम्मीद की किरण सिर्फ सुदेश महतो ओर आजसू है जिनपर युवाओ का ध्यान केंद्रित हो रहा है आने वाले समय मे इसके परिणाम भी दिखेंगे।बैठक को अशोक मंडल,संजय सिंह,क्रांति सिंह ने भी संबोधित किया बैठक में सर्ब्सम्मति से आजसू सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्छ चंदन सिंह को चुना गया सचिव पद पर सुमित दास उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता संगठन सचिव सूरज दास कोसाध्यक्च के रूप में महेश राव चुने गये।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त अध्यक्छ चंदन सिंह द्वारा किया गया।
आजसू पार्टी सीताराम मंडल कमिटी का पुनः गठन किया गया
