जमशेदपुर :भारतीय जनसेवक परिषद् द्वारा एक सप्ताह से विभिन्न इलाकों लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज रविवार को गोविंदपुर स्थित गोवर्धन पार्क में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महासचिव आरके सिंह के द्वारा नीम व शीशम का पेड़ लगाया गया । इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता के परिषद के केंद्रीय प्रवक्ता अरविंद साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला कांग्रेस के महासचिव देवशरण सिंह, गोविंदपुर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, परिषद के संरक्षक कृष्णा सिंह, संयोजक संदीप झा, स्टील मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, वरुण सिंह, राजकुमार झा, जगमोहन सिंह, अमर बहादुर सिंह, अनुज कुमार सिंह मौजूद थे ।
भारतीय जनसेवक परिषद् द्वारा एक सप्ताह से विभिन्न इलाकों लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया
