टाटा स्टील में ठेका कैंटीन में कार्यरत मजदूरों कोबिना सूचना दिए काम से बैठा दिया गया

जमशेदपुर :आज सोमवार को टाटा स्टील में ठेका कैंटीन में कार्यरत मजदूरों को बिते 30 अक्टूबर 2021 से बिना सूचना दिए काम से बैठा दिया गया है, जिसकी लिखित शिकायत मजदूरों ने एटक से संबंध यूनियन जमशेदपुर मजदूर यूनियन को दी, समस्याओं को सुनते हुए मजदूर नेता अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि मजदूरों के जायज मांगों पर टाटा स्टील प्रबंधन जल्द संज्ञान लें अन्यथा मजदूरों को लेकर के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी । यह भी कहा उप श्रम आयुक्त कार्यालय में आज वार्ता की तिथि निर्धारित थी जिस पर ठेका प्रबंधन की ओर से मैनेजर मंसूर खान उपस्थित हुए और उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बड़ी अधिकारी को देंगे इसके बाद दूसरी तिथि दिनांक 12 जनवरी 2022 को तय किया गया , हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन तमाम बिंदुओं पर टाटा स्टील प्रबंधन और उप श्रमयुक्त महोदय संज्ञान लेकर मामले का निपटारा करें जिससे मजदूरों को राहत मिल सके।
मजदूरों की ओर से निर्मल बधु, रामचंद्र बेरा, अभिजीत बाड़ी, अमरनाथ सेनापति, के अलावे मजदूर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मथुरा बगान पार्क का मामला पहुँचा डीसी दरबार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सौंपा ज्ञापन

Mon Jan 10 , 2022
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से वार्ता कर समस्या समाधान की माँग जमशेदपुर: गोलमुरी के टुइलाडुंगरी से सटी मथुरा बगान पार्क का मामला उपायुक्त दरबार तक पहुँच गई है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सोमवार को डीसी सूरज कुमार और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर