ज्योतिर्मय दास के नेतृत्व में 3 चापाकल मरम्मत किया गया

बहरागोड़ा:– कुमारडुबी पंचायत के कुमारडुबी गावँ में 3 सरकारी चापाकल कोई हफ़्तों से खराब होने के कारण ग्रामीणों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने कोई बार मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि को इस बारे अवगत कराया था,लेकिन चापाकल मरम्मत नही हुया।इस भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी देख समाजसेवी सह वकील ज्योतिर्मय दास ने चापाकल को ठीक करवाने का निर्णय लिया. ज्योतिर्मय दास ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,बहरागोड़ा के कनीय अभियंता मनोज कुमार को इस समस्या से अवगत कराया।कनीय अभियंता मनोज कुमार ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए 3 चापाकल जो गणेश्वर दास, रवि दास और महाबीर थान के पास स्थित है उसको मरम्मत कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करा दिया। श्री दास ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,बहरागोड़ा के कनीय अभियंता मनोज कुमार और सभी कर्मी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लिटिल फ्लावर स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल डाइमेंशन स्कूल अवार्ड

Tue Apr 26 , 2022
जमशेदपुर : लिटिल फ्लावर स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल डाइमेंशन स्कूल अवार्ड (आईडीएस – 2021-24) की तीसरी मान्यता प्राप्त हुई। यह पुरस्कार विशेष रूप से स्कूलों के लिए उनके पाठ्यक्रम में एक अंतरराष्ट्रीय आयाम एम्बेड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आईडीएस समन्वयक, श्रीमती रानीता कर्मकार और श्रीमती बीना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर