जमशेदपुर/पलामू :राज्य के पलामू टाईगर रिजर्व में 11 महीने बाद बाघ देखा गया है। गश्ती के दौरान रेंजर तरुण सिंह और उनके साथ मौजूद ट्रैकर गार्ड ने भी बाघ को जंगल के रास्ते गुजरते देखा. हालांकि, बाघ को गुजरते देखकर वे जल्दबाजी में तस्वीर नहीं ले पाए. काफी लंबे अरसों बाद बाघ दिखने से पलामू टाईगर रिजर्व के वन कर्मी काफी खुश हैं. इधर, के बेतला नेशनल पार्क में तेंदुआ के दो बच्चों को भी देखा गया है. इनकी तस्वीरें कैमरा ट्रैप में कैद की गयी है।