जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को भारतीय स्वाधीनता के 75वें वर्ष के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। उन्होंने चाकुलिया प्रखंड के कालियाम ग्राम, घाटशिला बाज़ार चौक सहित जमशेदपुर के घोड़ाबांधा, बारीडीही ट्यूब कॉलोनी, बीएस एसोसियेशन के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय व मानगो संकोसाई में आयोजित समारोहों में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। समारोह को संबोधित करने के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वाधीनता संग्राम और देश के लिए शहीद हुए बलिदानियों के योगदान का स्मरण किया। कहा की भारतीय ध्वज शान से लहराता है। यह ध्वज हवा से नहीं बल्कि फ़ौजियो की साँसों से लहराता है। कहा कि देश कृतज्ञ भाव से सदा भारतीय सेना और अमर शहीदों का आभारी रहेगा। कुणाल षाड़ंगी ने कोविड महामारी की विभीषिका के शिकार हुए लोगों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के अप्रतिम सेवा भावना को सराहा।
हवा से नहीं, फौजियों की साँसों से लहराता है तिरंगा -कुणाल षाड़ंगी
